scriptयुवा महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां | The colorful events of the Youth Festival | Patrika News

युवा महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां

locationजोधपुरPublished: Feb 27, 2019 10:08:26 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव

The colorful events of the Youth Festival

युवा महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां

युवा महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां

जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव

जोधपुर. राजस्थान युवा बोर्ड एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव-2019 का आयोजन गर्ल गाइड हैडक्वाटर्स में हुआ। कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न 26 सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें लोकनृत्य में जोधपुर, लोकगायन जोधपुर , एकल गायन में बिलाड़ा ,क्लासिकल डांस- कत्थक में जोधपुर ,भरत नाट्यम् जोधपुर ,ओडिसी जोधपुर ,हारमोनियम-बिलाड़ा , गिटार-जोधपुर,बांसुरी-बापिणी,आशुभाषण में जोधपुर,भित्ती चित्र-जोधपुर, माण्डना-ओसियां, चित्रकला-जोधपुर, रावण हत्था-देचू, खड़ताल-देचू, तबला वादन-जोधपुर ब्लॉक प्रथम रहे। जो मण्डल स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में गुरुवार को भाग लेंगे। जिले से चयनित क्रमश: संभाग, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद् सीईओ अंशदीप और अध्यक्षता मंडल सचिव डॉ.कमल मोहनोत ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मंडल कोषाध्यक्ष कृष्णमुरारी लाल माथुर, एएसओसी स्काउट बाबूसिंह राजपुरोहित थे। युवा महोत्सव में निर्णायकों के रूप में अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार कालूराम प्रजापति, दुर्गा परिहार, महेन्द्र सिंह पंवार, सतीश बोहरा, बीआर बंशीवाल,प्रसन्नराज,अजय शर्मा,नारायणसिंह सांखला, डा.मोनालिसा भाटी एवं अन्य दक्ष निर्णायकों ने अपनी सेवाएं दी। सीओ स्काउट छतरसिंह पिडिय़ार ने बताया कि प्रथम स्थान, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त युवा कलाकारों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में कालूराम प्रजापति ने अपना प्रसिद्ध लोकगीत-ब्याव बिनणी- की प्रस्तुति दी। संचालन सीओ गाइड निशु कंवर ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो