scriptएक साल बाद रवाना हुई मण्डोर को 89 वर्षीय गार्ड ने दिखाई झण्डी | The mandor, which left a year later, was seen by an 89-year-old guard. | Patrika News

एक साल बाद रवाना हुई मण्डोर को 89 वर्षीय गार्ड ने दिखाई झण्डी

locationजोधपुरPublished: Mar 01, 2021 11:21:53 pm

Submitted by:

Amit Dave

– लॉकडाउन के कारण बंद था संचालन

एक साल बाद रवाना हुई मण्डोर को 89 वर्षीय गार्ड ने दिखाई झण्डी

एक साल बाद रवाना हुई मण्डोर को 89 वर्षीय गार्ड ने दिखाई झण्डी

जोधपुर।
कोविड-19 के चलते बंद हुई मंडोर एक्सप्रेस सुपरफ ास्ट 345 दिन बाद सोमवार से अनलॉक हुई। इस अवसर पर जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने अपने पुराने वयोवृद्ध 89 साल के गार्ड बाघसिंह चौधरी को झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना करने का मौका दिया। पाण्डेय ने गार्ड चौधरी की इच्छा को पूरा करते हुए उनका सम्मान किया व ट्रेन का झण्डी दिखाने का मौका दिया। गार्ड चौधरी 31 जुलाई 1989 को रिटायर्ड हो गए थे। मण्डल प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि मंडोर एक्सप्रेस सुपरफ ास्ट अपने बदले नंबरों 09457/58 के साथ सोमवार को जोधपुर से रात 8.10 पर दिल्ली के लिए रवाना हुई, जो मंगलवार सुबह 6.30 पर दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में मंगलवार रात्रि 9.20 पर दिल्ली से जोधपुर के लिए रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.50 पर जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर से रवाना होने के बाद ट्रेन का ठहराव गोटन, मेड़ता, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुरुग्राम स्टेशनों पर होगा।

भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस व जोधपुर-वलसाड में अतिरिक्त कोच
जोधपुर।
रेलवे प्रशासन ने भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस व जोधपुर- वलसाड ट्रेन में 1-1 अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। जोधपुर मण्डल प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 02965 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल टे्रन में बान्द्रा टर्मिनस से 5 मार्च को तथा गाड़ी संख्या 02966 भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस में भगत की कोठी से 6 मार्च को एक द्वितीय श्रेणी शयनयान अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।गाड़ी संख्या 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल में वलसाड से 2 से 30 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 09056 जोधपुर- वलसाड में जोधपुर से 3 से 31 मार्च तक प्रत्येक फेरे में एक द्वितीय श्रेणी शयनयान अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो