जोधपुर.
क्राइम विशेष टीम (सीएसटी) ने मोगड़ा पुल से सालावास रोड पर एक भूखण्ड में एयरफोर्स व रेलवे में सप्लाई होने वाले टैंकरों से डीजल व एटीएफ चोरी कर रहे पांच व्यक्तियों को शनिवार रात पकड़कर कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस को सुपुर्द किया। डीजल से भरे दो टैंकर व एक बोलेरो पिकअपए ड्रम व अनेक उपकरण जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार सालावास रोड पर ऊंची चार दीवारी वाले वागाराम पटेल के भूखण्ड में सरकारी सप्लाई वाले टैंकरों से डीजल चोरी करने की सूचना मिली। सीएसटी प्रभारी एएसआइ प्रकाशराम व टीम ने तस्दीक की तो सूचना सही पाई गई। इस पर कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस के साथ देर शाम भूखण्ड में दबिश दी गईए जहां डीजल से भरे दो टैंकर पाए गए। इनमें से डीजल चोरी कर प्लास्टिक के ड्रमों में भरा जा रहा था। चोरी का डीजल भरने के लिए एक बोलेरो पिकअप भी खड़ी थी। पुलिस ने डीजल से भरे दोनों टैंकर व व टैंक लगी बोलेरो पिकअप जब्त की। मौके से डीजल से भरे ड्रम भी जब्त किए गए हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) की तरफ से एफआइआर दर्ज कर गुड़ा बिश्नोइयान में खावों की ढाणी निवासी मोहन पुत्र मंगलाराम बिश्नोई, खेजड़ली कल्ला निवासी हरिदास पुत्र इन्द्रदाव वैष्णव, मोगड़ा कल्ला निवासी सुंदरलाल पुत्र सुखदेव, बाड़मेर में कालेवा निवासी जगदीश पुत्र डूंगरराम जाट व राजपूरिया निवासी लालाराम पुत्र अमराराम पटेल को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में सीएसटी के एएसआइ प्रकाशराम, कांस्टेबल इमरान खान शामिल थे। एक टैंकर से 22 हजार लीटर एटीएएफ, दूसरे टैंकर से बीस हजार लीटर डीजल व पिकअप से एक हजार लीटर डीजल भरा था।
एयरफोर्स व रेलवे में होनी थी डीजल की आपूर्ति
पुलिस का कहना है कि जब्त होने वाला एक टैंकर सालावास से आया था। उसमें 22 हजार लीटर जेट ए.1 (एटीएफ) भरा था। जिसकी आपूर्ति एयरफोर्स में होनी थी। जबकि दूसरे टैंकर में बीस हजार लीटर डीजल भरा था और उसकी आपूर्ति रेलवे में होनी थीए लेकिन उससे पहले ही बाजार में बेचने के लिए डीजल चोरी किया जा रहा था।
भूखण्ड की मकान जितनी ऊंची दीवारें
जिस भूखण्ड में डीजल की चोरी की जा रही थी वहां अनेक टैंकर खड़े मिले। जो खाली थी। भूखण्ड की चार दीवारी मकान के प्रथम मंजिल जितनी ऊंची है। ताकि कोई भी व्यक्ति बाहर से अंदर देख न पाए। भूखण्ड व जब्त वाहन मालिकों के संबंध में जांच की जा रही है।
वेल्डिंग मशीन से लॉक काटकर फिर करते वेल्ड
पुलिस ने मौके से एक वेल्डिंग मशीन जब्त कर वेल्डर सुंदरलाल को गिरफ्तार किया। जो डिपो से निकलने वाले फ्यूल टैंक के पीछे व ऊपर लगे लॉक को वेल्डिंग मशीन से काटता था। साथ ही टैंक से दो सौ लीटर डीजल चुराने के बाद वेल्डिंग मशीन से दुबारा वेल्ड कर देता था।