17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाड़ी की नम्बर प्लेट पर विधायक लिखना पड़ा भारी पड़ा, काटा चालान

यातायात नियम सबके लिए बराबर, विधायक को भरना पड़ा जुर्माना नगर निगम उत्तर उपमहापौर अब्दुल करीम का भी काटा चालान मोबाइल मजिस्ट्रेट ने चलाया अभियान

2 min read
Google source verification
गाड़ी की नम्बर प्लेट पर विधायक लिखना पड़ा भारी पड़ा, काटा चालान

गाड़ी की नम्बर प्लेट पर विधायक लिखना पड़ा भारी पड़ा, काटा चालान

जोधपुर. महानगर मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत ने गुरुवार को यातायात जांच अभियान के दौरान शहर के मुख्य मार्ग में चल रहे वाहनों की जांच की। इस दौरान शहर विधायक मनीषा पंवार की गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट पर आपत्ति जताते हुए चालान काट दिया। मजबूरन विधायक को जुर्माना भरना पड़ा। मोबाइल मजिस्ट्रेट कुमावत पिछले कई दिनों से शहर में चल रहे वाहनों की सघन जांच अभियान चला रहे हैं, गुरुवार को मेडिकल कॉलेज रोड पर टीम के साथ मजिस्ट्रेट मुस्तैद खड़े थे, इस बीच शहर विधायक मनीषा पंवार की गाड़ी निकल रही थी,मजिस्ट्रेट ने गाड़ी को रुकवा कर उसके कागजात की जांच की। साथ ही इनोवा के आगे लगी हुई नंबर प्लेट पर आपत्ति जताते हुए ड्राइवर से पूछा कि नंबर प्लेट के ऊपर विधायक या कुछ भी लिखना नियम विरुद्ध है। इसलिए चालान बनाया जाएगा। इस बीच मनीषा पंवार गाड़ी से बाहर आकर मजिस्ट्रेट से नाराजगी जताई। लेकिन मजिस्ट्रेट ने नियमों का हवाला देते हुए चालान बना दिया। उधर पावटा चौराहे पर भी जनप्रतिनिधियों के चालान बनाए गए। नगर निगम उत्तर उपमहापौर अब्दुल करीम की कार पर भी नियम विरुद्ध उपमहापौर लिखा हुआ था जिसके विरूद्ध भी चालान बनाया गया।परिवहन विभाग के नियमानुसार किसी भी वाहन की नंबर प्लेट के ऊपर या नीचे या उस पर किसी भी तरह का शब्द,लोगो लिखना गैरकानूनी है।

.............................

यह भी पढ़े...

मां ने फोन कर कहा, मैं मर रही हूं, पुत्र घर पहुंचा तब तक फंदा लगा लिया
जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत सेक्टर 19 में एक महिला ने चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से कुछ देर पहले महिला ने पुत्र को फोन कर कहा था कि वो मर रही है। पुत्र घर पहुंचा तब तक मां ने फंदा लगा दिया था। पुलिस के अनुसार चौहाबो सेक्टर 19 निवासी संगीता (54) पत्नी राजेश कुमार जाटव ने अपने घर में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुत्र राहुल की तरफ से मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया है। एएसआइ रावलराम जांच कर रहे हैं।