scriptउत्पाद विक्रय में पैकेजिंग की भूमिका महत्वपूर्ण | The role of packaging in product sales is important | Patrika News

उत्पाद विक्रय में पैकेजिंग की भूमिका महत्वपूर्ण

locationजोधपुरPublished: Oct 25, 2021 11:31:59 pm

Submitted by:

Amit Dave

– एमआईए सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

उत्पाद विक्रय में पैकेजिंग की भूमिका महत्वपूर्ण

उत्पाद विक्रय में पैकेजिंग की भूमिका महत्वपूर्ण

जोधपुर।
मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, जिला उद्योग केन्द्र व इण्डियन इंस्टीटयूट ऑफ पैकेजिंग अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को राजस्थान राज्य के उत्पादों के पैकेजिंग विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एमआईए सभागार में आयोजित किया गया। भारतीय पैकेजिंग संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त निदेशक डॉ अमित सिंगला ने पैकेजिंग की जानकारी देते हुए बताया कि पैकेजिंग इस तरह की होनी चाहिए कि इसे खोलने व बंद करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो व काम आने के बाद पैकिंग सामग्र्री को आसानी से नष्ट किया जा सके, जिससे वातावरण प्रदूषित नहीं हो। उन्होंने बताया कि देश में मुख्यतया कागज, पेपर बोर्ड, प्लास्टिक, एल्यूमिनीयम की पतली चद्दर, एल्यूमिनियम के बक्शे व लोहे व स्टील की प्लेटें काम में ली जाती है लेकिन अब निर्यात के कारण उत्पाद को सीलन व बैक्टेरिया से बचाने के लिए फ ाईबर व लकड़ी के बक्शे काम में लिए जाते है, जो वजन में हल्के भी रहते है। रीको के निदेशक सुनिल परिहार ने बताया कि निर्यात के साथ घरेलू बाजार में उत्पाद आपूर्ति के लिए पैकेजिंग की विशेष भूमिका रहती है। जिला उद्योग व वाणिज्य केन्द्र के संयुक्त निदेशक एसएल पालीवाल ने बताया कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफ ल रहने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पैकेजिंग अनिवार्य है। जोधपुर राज्य में निर्यात का केन्द्र बिंदु है, इसलिए सरकार की ओर से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए जोधपुर का चयन किया गया है। कार्यक्रम में अनेक उद्यमी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो