
theft in jodhpur, jewelry theft in jodhpur, jodhpur crime news, jodhpur news, jodhpur news in hindi
जोधपुर. प्रतापनगर थानान्तर्गत ज्वाला विहार स्थित एक मैरिज पैलेस में चल रहे चिकित्सक की पुत्री के शादी समारोह के दौरान घरवालों की नजरें बचाकर कोई चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व लाखों रुपए का बैग चुरा ले गया। समारोह में हो रही वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर चोर की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार चौपासनी रोड पर जीवन ज्योति अस्पताल निवासी डॉ महेश बालानी की पुत्री की शादी समारोह16 सितम्बर को ज्वाला विहार स्थित मैरिज पैलेस में चल रहा था। इस दौरान मेहमानों की ओर से मिले गिफ्ट, जेवर व राशि एक बैग में रखे थे। यह बैग रिश्तेदार के पास था। मेहमानों की आवभगत व भीड़-भाड़ के बीच रात करीब साढ़े नौ बजे किसी चोर ने नजर बचाकर यह बैग चुरा लिया। तलाशने पर भी बैग नहीं मिला। जिसमें सवा लाख रुपए के अलावा सोने का ब्रेसलेट, सोने व हीरे की अंगूठियां, चांदी के जेवर आदि रखे थे।
बाद में चिकित्सक ने पुलिस को सूचना दी और चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने समारोह में चल रही वीडियो रिकॉर्डिंग व सीसीटीवी फुटेज से चोर की तलाश के प्रयास कर रही है। अंदेशा है कि चोर मेहमान बनकर वहां आया होगा और वारदात कर गायब हो गया। उप निरीक्षक हिंगलाजदान मामले की जांच कर रहे हैं।
घरवाले सोते रहे, चोर ले उड़े नकदी और जेवर
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में स्थित मकान से चोर अलमारी खोलकर सोने-चांदी के आभूषण व बीस हजार रुपए चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार गत 16 सितंबर की रात सीएचबी सेक्टर 18ई निवासी राजेन्द्रकुमार मेघवाल का परिवार घर में सो रहा था। घर का मुख्य गेट खुला था। घरवाले सुबह उठे तो अलमारी खुली और उसमें रखे लाखों रुपए के सोन व चांदी के आभूषण और बीस हजार रुपए गायब थे।
चालीस हजार सहित स्कूटर चोरी
शास्त्रीनगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के बाहर खड़ा स्कूटर चोरी हो गया। उसकी डिक्की में चालीस हजार रुपए भी रखे थे। चौहाबो सेक्टर हितेश जैन गत 14 सितम्बर को एसबीआई की शास्त्रीनगर शाखा गया था। स्कूटर पार्र्किंग में खड़ा किया था। उसकी डिक्की में चालीस हजार रुपए व कुछ दस्तावेज भी रखे थे। दोपहर करीब तीन बजे वो बाहर आया तो स्कूटर गायब था। उसने आस-पास तलाश की, लेकिन स्कूटर का कोई पता नहीं लग पाया।
Published on:
19 Sept 2018 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
