scriptये पांच सितारा होटल नहीं, अस्पतालों के आइसीयू-एनआइसीयू हैं | These are ICU-NICUs of hospitals, not five-star hotels | Patrika News

ये पांच सितारा होटल नहीं, अस्पतालों के आइसीयू-एनआइसीयू हैं

locationजोधपुरPublished: Oct 31, 2021 06:14:08 pm

एमजीएच आइसीयू की विशेषताएंएमडीएम एनआइसीयू में सुविधाएं

ये पांच सितारा होटल नहीं, अस्पतालों के आइसीयू-एनआइसीयू हैं

ये पांच सितारा होटल नहीं, अस्पतालों के आइसीयू-एनआइसीयू हैं

जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध मथुरादास माथुर अस्पताल के जनाना विंग में एनआइसीयू और महात्मा गांधी अस्पताल के न्यू ओपीडी के ऊपर आलीशान आइसीयू बनकर तैयार हो गया है। इनका लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत २४ अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया था। इसकी जानकारी जिला प्रशासन से जगजाहिर तक नहीं की गई है, वहीं इसके आलीशान छायाचित्र शनिवार को मेडिकल कॉलेज से सार्वजनिक किए गए।
एमजीएच आइसीयू की विशेषताएं
एमजीएच आइसीयू ३० अत्याधुनिक मोटोराइज्ड बैड से सुसज्जित हैं, इसमें पांच बैड अत्यधिक इम्यूनिटी कमजोर वाले व्यक्तियों के लिए रखे गए हैं। प्रत्येक बैड एयर मैटरेस, हाइ एंड वेंटिलेटर, म्यूटीपरा मॉनिटर व इंफ्यूजन पंप हैं। यहां पोर्टेबल सोनोग्राफी, एक्सरे व एबीजी मशीन हैं। बैड साइड में स्पाइरोमेट्री फिब्रो-ऑप्टिक ब्रोंकोस्कोपी व वीडियो लारिंगो स्कोप की सुविधा है। प्रत्येक रोगी को मॉनिटर करने के लिए सेंट्रलाइज्ड मॉनिटरिंग सिस्टम उपलब्ध है। यहां तीन नर्सिंग स्टेशन, एक सेमिनार हॉल व इ लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है।
एमडीएम एनआइसीयू में सुविधाएं
एमडीएम अस्पताल के मातृ एवं शिशु रोग केंद्र में ६० बैड की क्षमता का एनआइसीयू हैं। यहां पेशेंट सैफ्टी नेट की सुविधा हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाला प्रदेश का पहला एनआइसीयू हैं। एनआइसीयू में नवजात शिशु के लिए नाइट्रस ऑक्साइड डिलीवरी सिस्टम, मस्तिष्क विकास को मॉनिटर करने के लिए सीएफएम मशीन व उनके शरीर का तापमान सामान्य रखने के लिए हाइपोथर्मिया मशीन जैसे अत्याधुनिक उपकरण भी स्थापित हैं। यहां भी पोर्टेबल एक्सरे, मल्टीपारा मॉनिटर, वार्मर, एलइडी फोटो थैरेपी, वेंटिलेशन एचएफओ, इनफ्यूजन पंप, सीआर सिस्टम, पल्स ऑक्सीमीटर आूदि उपकरणों से सुसज्जित हैं। यहां एक ही छत के नीचे नवजात शिशुओं की सारी रिपोर्ट मिल जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो