1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल के बाहर खड़ी कार में मिली यह सामग्री, ऐसे आए पकड़ में…

- पीछे की नम्बर प्लेट न होने से संदेह के आधार पर पकड़ में आए

less than 1 minute read
Google source verification
Osian me ndps

ओसियां थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व जब्त।

जोधपुर.

जिले की ओसियां थाना पुलिस ने सायंकालीन गश्त के दौरान फलोदी रोड पर एक होटल के बाहर खड़ी लग्जरी कार से 16 किलो डोडा पोस्त जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। कार के पीछे नम्बर प्लेट नहीं थी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राममूर्ति जोशी ने बताया कि नवरात्रा व आगामी त्योहार के मद्देनजर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इस के तहत वृत्ताधिकारी मदनलाल रॉयल के नेतृत्व में थानाधिकारी राजेश गजराज शनिवार को सायंकालीन गश्त के दौरान फलोदी रोड पहुंचे। जहां एक होटल के बाहर खड़ी लग्जरी कार के पीछे की नम्बर प्लेट नहीं थी। संदेह होने पर पुलिस कार के समीप पहुंची। कार में दो व्यक्ति बैठे नजर आए। इनके पास कार की एक नम्बर प्लेट रखी हुई थी। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों सकपका गए। तलाशी के दौरान डिक्की खोलने के निर्देश देने पर दोनों डर गए। दोनों ने डिक्की खोली तो कार में प्लास्टिक के कट्टे में भरा 16 किलो डोडा पोस्त मिला। पूछताछ में सामने आया कि दोनों युवक यह डोडा पोस्त ओसियां में बडोडा गांव (चण्डालिया) निवासी प्रेमाराम उर्फ प्रेम पुत्र मेहतापरामखोत से खरीदकर लाए।

एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर कार चालक चामूं थानान्तर्गत प्रहलादपुरा गांव निवासी करनाराम (32वर्ष ) पुत्र मुल्तानाराम भाकर और ओसियां में रतानियों की ढाणी निवासी मुकेश (24 वर्ष) पुत्र विशनाराम बेरड को गिरफ्तार किया गया। डोडा पोस्त की सप्लाई देने वाले युवक की तलाश की जा रही है।