
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां, नेता और कार्यकर्ता अलग अलग तरीकों से प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच जोधपुर के बेलवा गांव में एक शादी के कार्ड की चर्चा (wedding card viral) है, जिसमें लोकसभा चुनावों को लेकर एक प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की गई है। गौरतलब है कि बेलवा राणाजी गांव में भाजपा के पूर्व विधायक स्व. मनोहरसिंह इन्दा के भाई के बेटे रघुवीरसिंह इन्दा पुत्र गायड़सिंह इन्दा की आगामी 23 अप्रेल को शादी है। शादी को लेकर राणा प्रतापसिंह इन्दा ने निमंत्रण पत्र पर एक प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी स्लोगन छपवाया है। वहीं शादी कार्ड पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही कई दिग्गज नेताओं की फोटो भी लगाई गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड जमकर वायरल हुआ था। दरअसल, जयपुर के एक कपल ने लोकसभा चुनाव के उत्साह को देखते हुए अपनी शादी के कार्ड पर पीएम मोदी की फोटो छपवाई थी और उस पर ‘अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा भी लिखवाया था। इस कार्ड पर अयोध्या में बने राम मंदिर की फोटो भी छपवाई गई थी। जयपुर के हसमुख और बीना की शादी भी 23 अप्रेल को होनी है, लेकिन उससे पहले उनका शादी का कार्ड चर्चाओं आ गया।
आपको बता दें बीकानेर के नोखा क्षेत्र में भी एक अनोखा कार्ड देखने को मिला था, जिसमें 17 भाई-बहनों की एक साथ शादी हुई थी। इसके लिए शादी का एक ही निमंत्रण कार्ड छपवाया गया था। इनमें 5 वर को आयुष्मान और 12 वधू को आयुष्मती के रूप में लिखवाया गया। पांचों दूल्हों की एक ही समय में बारात रवानगी की गई थी।
Updated on:
23 Apr 2024 09:23 am
Published on:
22 Apr 2024 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
