script

एटीएम में तोड़-फोड़ करने वालों ने चुराई थी 13.70 लाख रुपए की तिजोरी

locationजोधपुरPublished: Jun 13, 2021 02:10:53 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

– बोरानाडा में बिजलीघर से चार महीने पहले चोरी हुई थी रुपए की तिजोरी

एटीएम में तोड़-फोड़ करने वालों ने चुराई थी 13.70 लाख रुपए की तिजोरी

एटीएम में तोड़-फोड़ करने वालों ने चुराई थी 13.70 लाख रुपए की तिजोरी

जोधपुर.
बेरू गांव स्थित बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम में चोरी की नीयत से तोड़-फोड़ करने के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों ने चार महीने पहले बोरानाडा स्थित बिजलीघर से 13.70 रुपए की तिजोरी चुराई थी। राजीव गांधी नगर थाना पुलिस की रिमाण्ड पर चल रहे दो आरोपियों ने पूछताछ में यह स्वीकार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) नीरज शर्मा के अनुसार एटीएम में तोड़-फोड़ व चोरी के मामले में बेरू गांव की बिश्नोइयों की ढाणी निवासी कैलाश बिश्नोई व बालेसर थानान्तर्गत दुगर के विष्णु नगर निवासी मुन्ना उर्फ मनोहरलाल रिमाण्ड पर हैं। पूछताछ में आरोपियों ने गत 18 फरवरी को बोरानाडा स्थित बिजलीघर से 13,70,940 रुपए की तिजोरी, दो चेक, रसीद बुक, बिल भरने की पांच सीलें चोरी करना कबूला। इस वारदात में राबडिय़ा निवासी जयकिशन उर्फ जैकी पुत्र रूपाराम भी शामिल था। वह भी एटीएम में तोड़-फोड़ व चोरी के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।
एटीएम चोरी के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के बाद बोरानाडा थाना पुलिस तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो