
लॉरेंस के नाम से ज्वैलर को धमकी, '3 लाख दो वरना, मूसेवाला हाल होगा',लॉरेंस के नाम से ज्वैलर को धमकी, '3 लाख दो वरना, मूसेवाला हाल होगा'
जोधपुर/बालेसर।
जोधपुर ग्रामीण के बालेसर कस्बे में ज्वैलरी दुकान में लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा पत्र मिलने से गुरुवार को सनसनी फैल गई। पत्र में तीन लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है और न देने पर सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार बालेसर निवासी विष्णु कुमार पुत्र ईश्वरलाल सोनी की कस्बे में ज्वैलर दुकान है। वह सुबह नौ बजे दुकान पहुंचा और अंदर दाखिल होते ही लिफाफे में एक पत्र मिला। लिफाफा खोलने पर कागज पर हाथ से लिखा पत्र व एक मैमोरी कार्ड मिला। पत्र में पंजाब के कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देते हुए ज्वैलर से तीन लाख रुपए रंगदारी मांगी गई। ऐसा न करने पर सिद्धू मूसेवाला जैसा अंजाम होने व चाकू खाने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई।
ज्वैलर ने आस-पास के दुकानदारों व समाज के लोगों को धमकी भरा पत्र मिलने के बारे में अवगत कराया। फिर सभी बालेसर थाने पहुंचे, जहां धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। फिलहाल धमकी देने वाले का पता नहीं लग पाया है। आरपीएस व थानाधिकारी सारिका खण्डेलवाल ने बताया कि धमकी भरा पत्र मिला है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
दो बजे तक 3 लाख रुपए लाल झण्डी के पास रखो
पत्र में लिखा, 'हैल्लो, मैं लॉरेंस बिश्नोई पंजाब। मेरी टीम आपके आस-पास आई हुई है। तीन लाख रुपए हम जो पता बता रहे हैं, उस पर देने होंगे। नहीं दिए तो मौत तय है। पुलिस का डर हमें मत बताना। वरना आपका का भी सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल होगा। जब हम मूसेवाला को मार सकते हें तो आप कौन से खेत की मूली हो।हम जो पता बता रहे हैं वहां दो बजे तक रुपए रख देना। पते के पास लाल झण्डी लगी है उसके पास रख देना और चुपचाप वहां से चले जाना। यदि हां है तो दुकान के आगे राइट का निशान चिपका देना। रुपए लेकर आने पर गैंग उसे परेशान नहीं करेगी। जान प्यारी है तो तीन लाख रुपए दे दो। वरना चाकू खाने के लिए तैयार रहना। मैमोरी कार्ड या व्हॉट्सऐप पर वीडियो भेजेंगे। जो पता भेजेंगे उस जगह लाल व छोटी ध्वजा मिलेगी। उसके पास रुपए रख देना।'
फुटेज में नजर आया पत्र डालने वाला
दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक नजर आया है। जो दुकान के शटर के नीचे से धमकी भरा पत्र डालकर लौट गया था। इस आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Published on:
10 Aug 2023 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
