scriptइस साल एकमात्र सोमवती अमावस्या का पुण्यकाल कल | Tomorrow is the auspicious day of Somavati Amavasya | Patrika News

इस साल एकमात्र सोमवती अमावस्या का पुण्यकाल कल

locationजोधपुरPublished: Apr 11, 2021 07:52:06 pm

आज भी पूरे दिन रही अमावस्या

जोधपुर. अमावस्या तिथि रविवार सुबह शुरू होकर सोमवार सुबह ८ बजे तक रहेगी। पं. ओमदत्त शंकर ने बताया कि अमावस्या रविवार को सुबह ६ बजकर ३ मिनट से शुरू होकर सोमवार सुबह ८ बजे तक रहेगी। सूर्योदय सुबह ६.२१ बजे से होने और सोमवार को उदित तिथि में अमावस्या होने के कारण सोमवती अमावस्या का पुण्यकाल १२ अप्रेल को होगा। इस साल सोमवती अमावस्या केवल एक ही होने के कारण जोधपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार कुंभ स्नान व पुष्कर के लिए रवाना हुए है।
इस साल एकमात्र सोमवती अमावस्या
हिंदू पंचाग के अनुसार हर महीने अमावस्या आती है लेकिन सनातन धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है। वर्ष २०२१ में इस बार 12 अप्रेल को ही एकमात्र सोमवती अमावस्या का संयोग बना है। ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि सोमवती अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान-पुण्य और दीपदान करने का बहुत महत्व है। अमावस्या तिथि रविवार सुबह शुरू होकर सोमवार सुबह ८ बजे तक रहेगी। पं. ओमदत्त शंकर ने बताया कि अमावस्या रविवार को सुबह ६ बजकर ३ मिनट से शुरू होकर सोमवार सुबह ८ बजे तक रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो