6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप एटीएम से रुपए निकालने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाइये, यहां निकल रहे फटे व रंग लगे नोट

एटीएम से निकल रहे फटे व रंग लगे नोट

less than 1 minute read
Google source verification
अगर आप एटीएम से रुपए निकालने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाइये, यहां निकल रहे फटे व रंग लगे नोट

अगर आप एटीएम से रुपए निकालने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाइये, यहां निकल रहे फटे व रंग लगे नोट

जोधपुर. सावधान! अगर आप एटीएम से रुपए निकालने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाइये। रुपए निकालते समय आपके हाथ में फटे-पुराने और रंग लगे नोट आ सकते हैं। ऐसा ही मामला भीतरी शहर में नवचौकियां स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर आया है। यहां ग्राहकों को फटे-पुराने व रंग लगे नोट मिल रहे हैं।

ब्रह्मपुरी निवासी अध्यापिका ओमकुमारी शर्मा अपने पति के साथ करीब सप्ताह भर पहले नवचौकियां एटीएम से रुपए निकालने गई। एटीएम से उन्होंने जब रुपए निकाले तो उनमें 500-500 रुपए के पांच नोट फटे व रंग लगे हुए मिले। वहीं शिक्षा विभाग से सेवानिवृत लाइब्रेरियन दु्रपदकुमार भी कुछ दिन पहले इसी एटीएम पर रुपए निकालने पहुंचे तो उन्हें भी एटीएम से निकले रुपयों में 500 रुपए के नोट रंग लगे व कुछ नोट टेप से चिपके हुए मिले। इस एटीएम से अन्य ग्राहकों के भी पुराने, रंग लगे व कुछ नोट का एक कोना कटे होने के मामले सामने आए हैं।

इनका कहना है
एटीएम में एेसे नोट नहीं होने चाहिए। अगर एेसे नोट आए हंै, तो एटीएम में नगदी डालने वाली प्राइवेट एजेंसी से जानकारी लेंगे। साथ ही, एजेंसी को सही नोट डालने के लिए पाबंद करेंगे।
-टीकमसिंह गहलोत, एजीएम,एसबीआइ