3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Tourist Guide : जोधपुर के कायलाना में मोटर बोट व पैडल बोट के बाद स्पीड बोट का लुत्फ

जोधपुर. गर्मी के मौसम में सैर सपाटा करना सभी को बहुत अच्छा लगता है। घूमने फिरने के शौकीन लोगों ( Tourists ) के लिए एक अच्छी खबर है। बोटिंग करने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं है। शहर के बाशिंदे और जोधपुर आने वाले देसी विदेशी पर्यटक शहर के खूबसूरत पर्यटन स्थल कायलाना में बोटिंग ( speed Boating in kaylana ) का आनंद उठा सकते हैं।  

Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

May 13, 2019

जोधपुर. घूमने फिरने के शौकीन लोगों ( Tourists ) के लिए एक अच्छी खबर है। बोटिंग करने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं है। शहर के बाशिंदे और जोधपुर आने वाले देसी विदेशी पर्यटक शहर के खूबसूरत पर्यटन स्थल कायलाना में बोटिंग (Speed Boating in kaylana ) का आनंद उठा सकते हैं।

जोधपुराइट्स व सैलानी मोटर बोट व पैडल बोट के बाद स्पीड बोट का लुत्फ उठा सकते हैं। ग्रीष्मकाल में कायलाना घूमने पहुंचने वाले शहरवासी व सैलानी यहां स्पीड बोट का आनंद ले सकते हैं। शहर के बाशिंदे परिवार, मित्रों और रिश्तेदारों के साथ पहुंच कर स्पीड बोटिंग का जम कर लुत्फ उठा रहे हैं। उदयपुर की एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि लोगों के रुझान के बाद ही स्पीड बोट की संख्या बढ़ाई जाएगी। स्पीडबोट सुविधा शुरू होने से न केवल माचिया जैविक उद्यान देखने आने वाले दर्शक इसका लुत्फ उठा सकेंगे, बल्कि जोधपुर भ्रमण के लिए आने वाले देसी विदेशी पर्यटकों को भी इसका फायदा मिलेगा।