scriptओसियां को बनाएंगे पर्यटक नगरी: बड़ला | Tourist town will make osiyan: Badla | Patrika News

ओसियां को बनाएंगे पर्यटक नगरी: बड़ला

locationजोधपुरPublished: Oct 17, 2018 11:05:09 pm

Submitted by:

Manish kumar Panwar

ओसियां. भोपालसिंह बड़ला देहात भाजपा के जिलाध्यक्ष है। वे ओसियां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट के दावेदार भी है।

Bhopal Singh Badla

ओसियां को बनाएंगे पर्यटक नगरी: बड़ला

ओसियां. भोपालसिंह बड़ला देहात भाजपा के जिलाध्यक्ष है। वे ओसियां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट के दावेदार भी है। जब उनसे पूछा गया कि अगर भाजपा आपको ओसियां से मौका देती है तो आपकी ओसियां विधानसभा क्षेत्र के लिए क्या प्राथमिकताएं। उन्होंने जो बताया आप भी जानिएं। भोपालसिंह बड़ला का कहना था कि अगर मुझे मौका मिला तो
आेसियां को जैसलमेर की तरह पर्यटक नगरी के तौर पर विकसित करने के लिए काम करूंगा। क्षेत्र के जिन गांवों में पीने का नहरी पानी नहीं पहुंचा उन सभी गांवों तक नहरी पाइपलाइन बिछवाई जाएगी। ताकि वे गांव भी मीठे पानी से लाभान्वित हो सके। युवाओं को रोजगार के लिए आेसियां, तिंवरी, मथानिया में बेरोजगार एवं शिक्षित युवाओं के लिए नियमित मार्गदर्शन व मदद करने के उदेश्य से केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। क्षेत्र की बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए महिला महाविद्यालय खुलवाना मेरी प्राथमिकता रहेगा। पचास साल से सड़कों के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ क्षेत्र रहा है पिछले पांच साल में काफी काम हुआ है फिर भी इसमें बहुत सड़केबाकी है। उन्हें पूरा करवाया जाएगा। कृषि आधारित उधोग स्थापित करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी, खासकर मूंगफली, गाजर और कृषि यंत्र से संबंधित उधोगों का विकास पर जोर रहेगा। कृषि बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां रोजगार का सबसे बड़ा जरिया खेती है खेती के लिए किसानों को पूरे वॉल्टेज से आठ घंटे एवं घरेलू के लिए 24 धन्टे विधुत आपूर्ति करवाएंगे। सबसे बड़ा विषय आज के हालात में सामाजिक सामंजस्य नहीं होना है जातिवाद की ओर युवाओं को धकेला जाता है ऐसे क्षेत्र में काउंसलिंग केन्द्र खुलवाना जिसे देश जातिवादी जहर को निकाला जा सके। तिंवरी क्षेत्र हमारा जेडीए में आता है इस कारण कई गांव अभी भी सड़कों से वंचित है। उन गांवों में सड़कों का सुधार करवाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो