जोधपुर।
जिले में देचू थानान्तर्गत एनएच-125 व मेगा हाइवे पर बावकान तिराहे के पास गुरुवार अपराह्न ट्रेलर कंटेनर व फ्यूल से भरे टैंकर में भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई। (Burning tanker & trailor) दोनों के चालक जिंदा जल गए। एक चालक का शव निकाला गया है, लेकिन टैंकर चालक का शव निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। (2 Driver burnt alive)
थानाधिकारी राजेश बिश्नोई ने बताया कि बाड़मेर नम्बर का ट्रेलर कंटेनर देचू से शेरगढ़ की तरफ जा रहा था। वहीं, फ्यूल से भरा एक टैंकर जोधपुर से देचू की तरफ जा रहा था। अपराह्न 3.30 बजे बावकान तिराहा पहुंचने पर दोनों में भिड़ंत हो गईं। दोनों वाहन पलट गए। फ्यूल लीक होने व चिंगारी निकलने से पहले टैंकर और फिर ट्रेलर में आग लग गई। फ्यूल भरा होने से दोनों वाहन आग का गोला बन गए।
आस-पास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग भीषण होने से बेबस नजर आए। पुलिस भी मौके पर पहुंची। फलोदी व जोधपुर से दमकलें मौके पर बुलाईं गईं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ट्रेलर कंटेनर से चालक का शव बाहर निकाला गया। जो जिंदा जल गया था। शव देचू के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। टैंकर में फ्यूल भरा होने से लपटें रह-रह कर उठ रही हैं। टैंकर चालक के भी जिंदा जलने की आशंका है। जिसका कंकाल नजर आ रहा था।
चालकों के नाम-पते मिले, लेकिन शिनाख्त नहीं
पुलिस ने दोनों वाहनों के मालिकों से मोबाइल पर सम्पर्क किया। कंटेनर चालक का नाम बाड़मेर जिले में धोरीमन्ना थानान्तर्गत चेनपुरा निवासी किशनाराम पुत्र बाबूलाल बिश्नोई है। वहीं, टैंकर चालक शेरगढ़ थानान्तर्गत लूम्बानसर सुवालिया निवासी समन्द्रसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत बताया जाता है। फिलहाल ट्रेलर चालक की अधिकृत शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं, टैंकर चालक का शव अभी बाहर नहीं निकाला जा गया है। कंकाल की डीएनए जांच के बाद उसकी पहचान हो पाएगी।