बैंक के सर्वर में आई थी दिक्कत और दिवाली की रात लखपति बन गए लोग, जानिए कैसे
जोधपुरPublished: Nov 15, 2023 02:43:20 pm
आगोलाई सहित आस-पास के क्षेत्र दुगर, सुराणी, उदयसर, कोनरी, विष्णुनगर, भाटेलाई, जोलीयाली सहित जिले ग्रामीण क्षेत्रों में धनतेरस और दीपावली के दिन यूको बैक के खातों में बड़े स्तर रुपए आने की चर्चाएं पूरे क्षेत्र में जोरों पर हैं।
आगोलाई सहित आस-पास के क्षेत्र दुगर, सुराणी, उदयसर, कोनरी, विष्णुनगर, भाटेलाई, जोलीयाली सहित जिले ग्रामीण क्षेत्रों में धनतेरस और दीपावली के दिन यूको बैक के खातों में बड़े स्तर रुपए आने की चर्चाएं पूरे क्षेत्र में जोरों पर हैं। जानकारी मिली कि आईडीएफसी व यूको बैंक के सर्वर में कुछ तकनीकी समस्या का फायदा उठाकर लोगों ने हेरा-फेरी करते हुए फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए का लेन-देन कर दिया, जबकि बैंक को इसकी भनक तक नहीं लगने दी।