scripttreatment plant is not coming out of papers | TREATMENT PLANT----निशुल्क जमीन मिली, फण्ड की कमी, कागज़ों से बाहर नहीं निकल रहा ट्रीटमेंट प्लांट | Patrika News

TREATMENT PLANT----निशुल्क जमीन मिली, फण्ड की कमी, कागज़ों से बाहर नहीं निकल रहा ट्रीटमेंट प्लांट

locationजोधपुरPublished: Nov 09, 2022 01:02:00 pm

Submitted by:

Amit Dave

रीको ने सालावास में प्रस्तावित ट्रीटमेंट प्लांट के लिए दी 25 बीघा जमीन
- प्लांट की अनुमानित लागत 350 करोड़, सरकार ने निर्धारित किए 50 करोड़

TREATMENT PLANT----निशुल्क जमीन मिली, फण्ड की कमी, कागज़ों से बाहर नहीं निकल रहा ट्रीटमेंट प्लांट
TREATMENT PLANT----निशुल्क जमीन मिली, फण्ड की कमी, कागज़ों से बाहर नहीं निकल रहा ट्रीटमेंट प्लांट
जोधपुर।
टेक्सटाइल फैक्ट्रियों से निकल रहे केमिकलयुक्त रंगीन पानी को ट्रीट करने के लिए सालावास में प्रस्तावित कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीइटीपी) कागजों से बाहर नहीं आया है। इसकी वजह फण्ड की कमी बताई जा रही है। प्लांट की अनुमानित लागत करीब 300-350 करोड़ रुपए है। सरकार की ओर से एक कॉर्पस फण्ड बनाकर सीइटीपी के लिए 50 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए है। उद्यमियों का कहना है कि बड़े प्रोजेक्ट के लिए यह फण्ड बहुत कम है, इस फण्ड में सरकार को और अधिक राशि का प्रावधान करना चाहिए, तभी यह प्रोजेक्ट जल्द मूर्तरूप ले पाएगा। सालावास में बनने वाला सीइटीपी 25 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता वाला होगा। यह अत्याधुनिक (जीरो डिस्चार्ज) जेएलडी तकनीक वाला होगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.