5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur: जोधपुर में सड़क धंसी, पत्थर से भरा ट्रक पलटा, बाइक दबी, 2 की जान बची, देखें हादसे का VIDEO

माता का थान थानाधिकारी मानाराम ने बताया कि पत्थर के ब्लॉक से भरा एक ट्रक माता का थान होकर बनाड़ की तरफ जा रहा था। माता का थान सर्कल के पास पहुंचा तो अचानक सड़क धंस गई।

less than 1 minute read
Google source verification
truck overturned in Jodhpur

माता का थान में सड़क धंसने से पलटा ट्रक। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर में केएन कॉलेज के पास सड़क धंसने के बाद अब माता का थान में सड़क धंस गई। माता का थान सर्कल के पास शनिवार को सड़क धंसने से पत्थर के भारी भरकम ब्लॉक से भरा ट्रक पलट गया और पत्थर पास में से निकल रही बाइक पर गिर गए। इससे वहां हड़कम्प मच गया। गनीमत रही कि बाइक सवार दोनों युवकों की जान बाल-बाल बच गई।

सड़क में बड़ा गड्ढा

माता का थान थानाधिकारी मानाराम ने बताया कि पत्थर के ब्लॉक से भरा एक ट्रक माता का थान होकर बनाड़ की तरफ जा रहा था। माता का थान सर्कल के पास पहुंचा तो अचानक सड़क धंस गई। बड़ा गड्ढा हो गया और पत्थर से भरा ट्रक का एक पहिया गड्ढे में चला गया। ट्रक पलट गया और पत्थर के ब्लॉक सड़क पर बिखर गए।

बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त

इस दौरान ट्रक के ठीक पास बाइक सवार दो युवक निकल रहे थे। ट्रक पलटते ही पत्थर के ब्लॉक बाइक पर गिर गए। दोनों युवकों ने समय रहते बाइक छोड़ी और दूर हटकर जान बचाई। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। बाद में क्रेन बुलाकर पत्थर हटाए गए और फिर ट्रक सीधा कर बाहर निकाला जा सका। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

यह वीडियो भी देखें

दुरुस्त करने का काम शुरू

सड़क धंसने के साथ ही ट्रक के पलटने से मौके पर बड़ा गड्ढा बन गया। इससे बड़े हादसे की आशंका होने लगी। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर वाहन दूसरी तरफ से डाईवर्ट करवाए। गड्ढे को दुरस्त करने का काम शुरू किया गया है।