
आरोपी राजकुमार और भंवरलाल। फोटो: पत्रिका
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। उदयमंदिर थाना पुलिस ने पावटा सर्कल के पास गश्त के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इसमें शामिल एक व्यक्ति बीकानेर से बस में जोधपुर आता और बाइक चोरी कर ले जाता था। उसने छह बाइक चोरी करना कबूला है।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि पावटा बी रोड पर लक्ष्मी नगर निवासी विशाल चौधरी की मोटरसाइकिल शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैण्ड से चोरी कर ली गई थी। जिस पर पुलिस ने तलाश करवाई। हेड कांस्टेबल हरसुखराम, किशोरसिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश ने तलाश के बाद पावटा सर्कल के पास चोरी की मोटरसाइकिल सवार भंवरलाल को पकड़ लिया। उससे पूछताछ के बाद बाइक चोरी करने में राजू की भूमिका सामने आई। तलाश के बाद उसे भी पकड़ लिया गया।
पूछताछ के बाद चोरी के आरोप में मूलत: बीकानेर में नापासर थानान्तर्गत सींथल हाल गंगाशहर निवासी राजू उर्फ राजकुमार 50 पुत्र सीताराम सोनी और चोरी की बाइक खरीदने के आरोपी मथानिया रेलवे स्टेशन के सामने निवासी भंवरलाल पुत्र कन्हैयालाल को गिफ्तार किया गया।
पूछताछ में राजू उर्फ राजकुमार से कई खुलासे हुए। उसने भदवासिया मण्डी से एक और बीकानेर में अलग-अलग जगहों से चार बाइक चोरी करना कबूल किया।
आरोपी राजकुमार बस में सवार होकर बीकानेर से जोधपुर पहुंचने के बाद कई बार होटल में भी रूकता था। इसके बाद वह रैकी करता था और मौका पाकर बाइक चुरा लेता था। वह आता तो बस में था। लेकिन, वापस बीकानेर बाइक से ही पहुंच जाता था।
Updated on:
12 Jul 2025 02:00 pm
Published on:
12 Jul 2025 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
