
कार में हॉकी बट व लोडेड पिस्तौल सहित दो गिरफ्तार
जोधपुर.
डांगियावास थाना पुलिस ने दांतिवाड़ा फांटा पर रविवार दोपहर कार में सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर एक बारह बोर शॉर्ट हैण्डल गन व लोडेड पिस्तौल जब्त की। सात जिन्दा कारतूस व एक मैग्जीन भी जब्त की गई है।
थानाधिकारी लीलाराम के अनुसार दांतिवाड़ा फांटा के पास दोपहर बाद संदिग्ध नजर आ रही कार रोककर तलाशी ली गई। तब कार में १२ बोर की एक शॉर्ट हैण्डल गन व दो कारतूस से लोडेड पिस्तौल, बारह बोर के पांच जिन्दा कारतूस और एक मैग्जीन जब्त की गई। आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार चालक बिलाड़ा थानान्तर्गत बाला गांव के पास मतवालों की ढाणी निवासी सुनील (२६) पुत्र ओपाराम बिश्नोई व बासनी निकुबा निवासी महिपाल (२०) पुत्र पूनाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल शेषाराम, कांस्टेबल मदनलाल, तेजाराम, महेन्द्र, पिंटू व पूनाराम भी शामिल थे। कार में एक अन्य नम्बर की दो नम्बर प्लेटें भी बरामद हुई है। जो संभवत: तस्करी के दौरान काम ली जाती थी। कार सुनील की बताई जाती है।
एनसीबी का वांछित है एक आरोपी
पुलिस का कहना है कि एनसीबी ने आठ-नौ माह पहले भीलवाड़ा में मादक पदार्थ पकड़ा था। आरोपी सुनील फायरिंग कर फरार हो गया था। तब से एनसीबी भी उसकी तलाश में थी।
Published on:
09 Mar 2020 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
