जोधपुर

एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मृत्यु

बालेसर थाना अंतर्गत एनएच 125 पर कस्बे के निकटवर्ती ब्राह्मणों की ढाणी जाने वाली सड़क पर एक एसयूवी गाड़ी की टक्कर से बाइक पर सवार दो जनों की मौत हो गई

less than 1 minute read
Aug 08, 2023

बालेसर। बालेसर थाना अंतर्गत एनएच 125 पर कस्बे के निकटवर्ती ब्राह्मणों की ढाणी जाने वाली सड़क पर एक एसयूवी गाड़ी की टक्कर से बाइक पर सवार दो जनों की मौत हो गई। पुलिस एवं प्रत्यशदर्शियों के अनुसार सोमवार को दो जनें ब्राह्मणों ढाणी जाने वाली सड़क पर बाइक से जा रहे थे तभी सामने से आ रही एक एसयूवी गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक पर सवार उदयपुर निवासी हुकमाराम पुत्र तुलसाराम गमेती एवं उत्तराखंड निवासी गिरीश जोशी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को निजी वाहन की सहायता से बालेसर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को एम्बूलेंस की सहायता से जोधपुर रेफर किया। जहां पर ईलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बालेसर पुलिस थाने से हेड कान्सटेबल सुरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्रसिंह बरजासर सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस थाना लाया गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों मृतकों के शव जोधपुर मोर्चरी में रखवाए गए हैं एवं मृतकों के परिजनों को उदयपुर एवं उत्तराखंड सूचना भेजी हैं। परिजनों के आने के बाद ही मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव सुपुर्द किए जाएंगे। इस दुर्घटना में एक रेस्टोरेंट संचालक दुष्यंत सिंह ने एसयूवी गाड़ी चालक के खिलाफ तेज गति से एवं लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है।

Published on:
08 Aug 2023 12:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर