
पत्रिका फोटो
राजस्थान के जोधपुर के जाटावास के दयाकोर चौराहा पर मंगलवार अपराह्न करीब तीन बजे दो एसयूवी की टक्कर हो गई। वाहनों के टकराने से पेट्रोल पम्प के निकट एक एसयूवी वाहन में भीषण आग लग गई। गनीमत रही की आग लगने के दौरान एसयूवी में सवार लोग जल्दी से नीचे उतर गए।
दमकल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन जलकर खाक हो गया। सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग लगने के दौरान करीब आधा घंटा तक स्टेट हाइवे पर वाहनों की कतार लगी रही। लोहावट पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक शैतानाराम पंवार ने बताया कि एक एसयूवी जोधपुर से फलोदी की तरफ जा रही थी। दयाकोर की तरफ से एक एसयूवी हाइवे की तरफ आ रही थी।
यह वीडियो भी देखें
ऐसे में जाटावास के दयाकोर चौराहा पर वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें एक एसयूवी स्टेट हाइवे पर फलोदी की दिशा में चली गई तथा अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ फीट आगे जाने के दौरान उसमें आग लग गई। आग के लगने के दौरान उसमें सवार तीन-चार व्यक्ति नीचे कूद गए व जान बचाई। वहीं दूसरी एसयूवी में सवार तीन लोगों के मामूली चोट आने की जानकारी मिली।
Published on:
13 May 2025 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
