20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा: इस तरह अंजाम देते थे वारदात, चोरी की बाइक बिकते ही होती थी पार्टी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
वाहन चोर गिरोह का खुलासा

दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा: इस तरह अंजाम देते थे वारदात, चोरी की बाइक बिकते ही होती थी पार्टी

जोधपुर.
आधुनिकता के युग में बड़े गिरोह के साथ-साथ अब दुपहिया वाहन चोर गिरोह भी हाइटेक होने लगे हैं। मण्डोर थाना पुलिस की गिरफ्त में आने वाला शातिर वाहन चोर एक मिस्त्री व दुपहिया वाहन पार्ट्स दुकान संचालक की मांग के हिसाब से मोटरसाइकिल चुराता था इसके बाद व्हाट्सएप पर उसकी फोटो खींचकर भेजता था और कहता था, ‘काम हो गया’। रिमाण्ड पर चल रहे शातिर वाहन चोर व मिस्त्री से पूछताछ में यह सामने आया है।


साढ़े पांच महीने में चुरा ली बीस मोटर साइकिलें

नागौर में कोतवाली थाना इलाके में तेलीवाड़ा निवासी चेतन प्रकाश उर्फ चिंटू अपने पिता का इकलौता पुत्र है। वह मास्टर की से दुपहिया वाहन चुरा लेता था। इसके लिए दो बाल अपचारियों की मदद लेता था। जानकारी के मुताबिक उसने जून 2018 में पहली बार मोटरसाइकिल चुराई थी। उसके बाद से अब तक बीस दुपहिया वाहन चुरा चुका है।

पार्ट्स अलग-अलग करके बेचता था
पुलिस ने बताया कि बालेतसर सत्ता में कालूजी का बेरा निवासी चंपाराम उर्फ चंदन सांखला की बालेसर में गणेश ऑटो पार्ट्स नामक दुकान है, जहां दुपहिया वाहन के पार्ट्स बेचने के साथ ही मरम्मत भी की जाती है। मिस्त्री वाहन चुराने के आरोपी चेतन से चोरी के वाहन खरीदता था। फिर इनके पार्ट्स अलग-अलग करके बेचता था।

गत 17 नवम्बर को उसने चेतन को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर कहा कि उसे एक शादी में जाना है, जहां रौब दिखाने के लिए वह बुलेट पर जाना चाहता है। इसलिए बुलेट की जरूरत है। इसकी पालना में चेतन ने दोनों बाल अपचारियों के साथ मिलकर 18 नवंबर को न्यू परिहार नगर स्थित देवी गार्डन में चल रहे शादी समारोह से बुलेट चुराई थी। फिर उसकी फोटो चंपाराम को व्हाट्सएप पर भेजकर कहा था कि काम हो गया है। बुलेट मिस्त्री को सुपुर्द करने से पहले दोनों बाल अपचारी पुलिस की पकड़ में आ गए थे।

चोरी की बाइक बिकते ही पार्टी
कोई भी मोटरसाइकिल चुराने के बाद शातिर बदमाश चंपाराम को साढ़े तीन हजार से लेकर साढ़े पांच हजार रुपए तक में बेचते थे। उन्होंने अधिकतम साढ़े पांच हजार रुपए में चोरी की मोटरसइकिल बेची थी। वाहन चुराकर आरोपी जैसलमेर रोड स्थित बम्बोर के पास पहुंचते थे, जहां वाहन की सुपुर्दगी चंपाराम को देते थे। रुपए मिलते ही दोनों बाल अपचारी व चेतन प्रकाश पार्टी करने रेस्टोरेंट पहुंच जाते थे।

अधिकांश बाइक भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पार्किंग से चुराई

पूछताछ में सामने आया कि चेतन प्रकाश ने दोनों बाल अपचारियों के साथ मिलकर भगत की कोठी रेलवे स्टेशन की पार्किंग, अशोक उद्यान, जलजोग चौराहे से चुराई है। इनमें भी भगत की कोठी रेलवे स्टेशन की नि:शुल्क पार्किंग स्थल से सबसे अधिक वारदातें की है।

कई और वारदातें खुलने का दावा
इस मामले में पुलिस का कहना है कि बाइक चोरी के आरोपी चेतन प्रकाश उर्फ चिंटू व चंपाराम उर्फ चंदन सांखला को कोर्ट में पेश करने पर चार-चार दिन के रिमाण्ड पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपयिों से कई और वारदातें खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।