19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम की अनुमति के बिना खोद दी जमीन, ऐसे खुली अवैध खुदाई की पोल

- नगर निगम प्रशासन लचर, नियम तोडऩे वालों के हौसले बुलंद

2 min read
Google source verification
Jodhpur,illegal constructions,jodhpur news,Jodhpur Hindi news,jodhpur latest news,jodhpur nagar nigam,mayor ghanshyam ojha,jodhpur mayor ghanshyam ojha,

निगम की अनुमति के बिना खोद दी जमीन, ऐसे खुली अवैध खुदाई की पोल

- जी प्लस 2 की आवासीय अनुमति थी, खोद दिया बेसमेंट

- राय बहादुर मार्केट के व्यापारियों ने किया हंगामा


जोधपुर. एमजीएच रोड स्थित राय बहादुर मार्केट से सटी सांघीदास बिल्डिंग में भूखंड मालिक ने बेसमेंट की खुदाई कर डाली। सार्वजनिक नाले को तोड़कर उसका रास्ता भी घुमा दिया गया। यह मामला शुक्रवार को तब उजागर हुआ, जब नाले का पानी बेसमेंट और पास बने राय बहादुर मार्केट के बेसमेंट घुस गया। इससे दुकानों में पानी भर गया। बिजली के मीटरों में पानी घुसने से पूरे मार्केट की बिजली बंद कर दी गई। व्यापारियों ने मार्केट के बाहर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया।

व्यापारियों का कहना था कि एक माह से शिकायत करने के बावजूद नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। निगम ने देर शाम तक बेसमेंट से नाले का पानी निकाला। मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारियों ने बेसमेंट से पानी निकालने का कार्य शुरू किया गया। मार्केट के पीछे निगम के वाहनों के प्रवेश करने की जगह नहीं थी। इस पर जेसीबी से सड़क खोदकर वाहनों को अंदर ले जाया गया।

नहीं है बेसमेंट की अनुमति

भूखंड मालिक जगदीशसिंह राव और तनसिंह राजपूत ने निगम से जी प्लस 2 की आवासीय अनुमति ली थी। यहां उनके प्लाट पार्ट ए, बी, सी, डी में हैं। नाले के नीचे बेसमेंट खोदकर निर्माण शुरू कर दिया गया, जबकि निगम की एकल खिड़की से 17 अप्रेल को जी प्लस 2 आवासीय निर्माण की स्वीकृति ली गई थी। मौके पर 15-20 फीट तक खुदाई की हुई है।

निगम ने दो दिन पहले दिया था नोटिस

निगम प्रशासन का कहना है कि बुधवार को ही भूखंड मालिकों को नोटिस जारी कर दिया गया था। कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट के आधार पर बेसमेंट खुदाई के दौरान नाले को पूर्णतया तोड़कर दो छोटे-छोटे पाइप लगा दिए गए।

सरदारपुरा हादसे से नहीं लिया सबक
निगम ने सरदारपुरा के हादसे के बाद भी बिना अनुमति हो रहे निर्माण कार्यों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं की है।

कलक्टर के नाम ज्ञापन

व्यापारियों ने शाम को जिला कलक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर के नाम कलक्ट्रेट में ज्ञापन दिया। व्यापारियों का कहना है कि 2 मई को निगम में सूचना अधिकार के तहत भूखंड मालिकों के बारे में जानकारी मांगी गई, लेकिन जवाब नहीं मिला। इसके बाद महापौर, सचिवालय व पीएमओ तक शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ज्ञापन देने वालों में आरके जोशी, मुकेश व्यास, जयसिंह राजपुरोहित, राजेश टाटिया, मूलसिंह राजपुरोहित सहित कई व्यापारी शामिल थे।
निगम ने दी केवल चेतावनी निगम ने कार्रवाई के नाम पर भूखंड मालिकों को तत्काल निर्माण बंद करने के निर्देश दिए हैं। नाले को पुन: निगम के अधिशाषी अभियंता के मार्गदर्शन में तैयार करने को कहा गया है। दो दिन में भूखंड मालिक बेसमेंट नहीं भरता है, तो निगम कार्य करवाकर संपूर्ण खर्चा वसूलने और सार्वजनिक संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने का आपराधिक प्रकरण भी दर्ज कराएगा। क्षेत्र के वार्ड निरीक्षक राजेन्द्र जावा हैं।

नाले की बदबू से परेशान रहवासी

प्लाट के आसपास इलाकों से नाला बह रहा है। क्षेत्रवासी नरेन्द्र थानवी ने बताया कि बारिश के दिनों में पानी उनके प्लाट में घुस जाता है। गंदगी के कारण लोग यहां खड़े तक नहीं रह सकते।बोले महापौरइस संबंध में दो दिन पहले नोटिस दिया गया था। हमने काम भी बंद करवा दिया है। नाले की मरम्मत के आदेश दे दिए हैं।

घनश्याम ओझा, महापौर