
मोर्चरी के बाहर मौजूद मृतक के परिजन। (फोटो- पत्रिका )
राजस्थान के जोधपुर की सेंट्रल जेल के विचाराधीन कैदी की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक के परिजन जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए हैं। दरअसल विचाराधीन कैदी की सोमवार रात को तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विचाराधीन कैदी नथमल पुत्र ढगलाराम, उम्र 31 साल, निवासी रावर, पुलिस थाना- कापरड़ा को रातानाडा पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस को एक मोटरसाइकिल भी मिली थी। यह बाइक चोरी की थी, जिसके संबंध में रातानाडा थाने में मामला दर्ज था। ऐसे में पुलिस ने नथमल को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद बाइक चोरी के आरोप में कोर्ट ने नथमल को जेल भेज दिया था। सोमवार देर रात ज्यादा तबीयत खराब होने पर जेल डिस्पेंसरी चिकित्सक ने जेल गार्ड के साथ नथमल को महात्मा गांधी चिकित्सालय भिजवाया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह वीडियो भी देखें
वहीं मामले की सूचना पर पहुंचे परिजन महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय पर गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी। वहीं जेल प्रशासन ने भी लापरवाही बरती, जिससे नथमल की मौत हो गई। उन्होंने मुआवजे की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया है।
Updated on:
27 May 2025 05:44 pm
Published on:
27 May 2025 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
