7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर सेंट्रल जेल के विचाराधीन कैदी की अस्पताल में संदिग्ध मौत, मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे परिजन

Jodhpur News: मामले की सूचना पर पहुंचे परिजन महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur Mahatma Gandhi Hospital

मोर्चरी के बाहर मौजूद मृतक के परिजन। (फोटो- पत्रिका )

राजस्थान के जोधपुर की सेंट्रल जेल के विचाराधीन कैदी की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक के परिजन जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए हैं। दरअसल विचाराधीन कैदी की सोमवार रात को तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाइक चोरी का आरोप

विचाराधीन कैदी नथमल पुत्र ढगलाराम, उम्र 31 साल, निवासी रावर, पुलिस थाना- कापरड़ा को रातानाडा पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस को एक मोटरसाइकिल भी मिली थी। यह बाइक चोरी की थी, जिसके संबंध में रातानाडा थाने में मामला दर्ज था। ऐसे में पुलिस ने नथमल को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

कोर्ट ने भेजा था जेल

इसके बाद बाइक चोरी के आरोप में कोर्ट ने नथमल को जेल भेज दिया था। सोमवार देर रात ज्यादा तबीयत खराब होने पर जेल डिस्पेंसरी चिकित्सक ने जेल गार्ड के साथ नथमल को महात्मा गांधी चिकित्सालय भिजवाया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह वीडियो भी देखें

मुआवजे की मांग

वहीं मामले की सूचना पर पहुंचे परिजन महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय पर गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी। वहीं जेल प्रशासन ने भी लापरवाही बरती, जिससे नथमल की मौत हो गई। उन्होंने मुआवजे की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें- हेड कॉन्स्टेबल पर अटैक करने वाले कैदी की संदिग्ध मौत, जानें अजमेर सेन्ट्रल जेल में क्यों मचा हड़कंप?