5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

121 ट्रैक्टरों वाली बारात…300 बारातियों संग ट्रैक्टर पर बैठकर आई ‘पुष्पा’, दूल्हा खुद ड्राइव कर पहुंचा ससुराल

Rajasthan Unique Marriage: राजस्थान में एक अनोखी और चर्चित शादी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, एक किसान के बेटे की बारात 121 ट्रैक्टरों पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंची।

2 min read
Google source verification
Unique Marriage in Jodhpur

ट्रैक्टर पर सवार होकर जाते बाराती (वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर)

Unique Marriage in Jodhpur: जोधपुर जिले में एक किसान का बेटा अपनी शादी में 121 ट्रैक्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा। यह बारात पूरे जिले सहित आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बन गई। बारात जहां से निकली और जहां तक गई, रास्ते में पड़ने वाले लोग निहारते रह गए।

वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर


बता दें कि तेजासर बरसिंगों के बास केरला गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम मायला की शादी थी। यह बारात आऊ तहसील से धर्म सागर जेरिया गांव पहुंची। बारात में खास बात यह रही कि दूल्हा ओमप्रकाश खुद ट्रैक्टर चलाकर बारात गया। शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन पुष्पा की विदाई करवाकर ट्रैक्टर पर ही बैठाकर ले आया। बताया गया कि दूल्हा और दुल्हन के गांव के बीच का जो फासला है, वह करीब 15 किलोमीटर का है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में मां गंगा का है अनोखा मंदिर, मुस्लिम कारीगर ने तराशी अद्भुत मूर्ति, सीएम भजनलाल आज करेंगे दर्शन


न्योता के लिए इस विशेष परंपरा को निभाया


दूल्हे ओमप्रकाश ने अपनी शादी से पहले एक विशेष परंपरा निभाई। दरअसल, बारात चलने का निमंत्रण पीला चावल देकर दिया गया। ओमप्रकाश के पिता बाबूराम मायला बताते हैं कि पुराने समय में बारात बैलगाड़ी और ऊंटों पर जाया करती थी। फिलहाल, अब समय बदल गया है और लोग लग्जरी गाड़ियों से बारात ले जाते हैं।


बाबूराम मायला ने बताया, हमने अपने बेटे की शादी को खास बनाने के लिए पहले तो पीला चावल देकर न्योता बांटा और फिर 121 ट्रैक्टर लेकर बारात ले गए। ट्रैक्टर से गई बारात न केवल विवाह समारोह की एक यादगार घटना बन गई। बल्कि गांवों की पुरानी परंपरा और संस्कृति को भी एक जीवंत झलक दिखा गई। बाबूराम ने बताया कि बारात में करीब 300 बाराती गए थे।