
amjad ali khan
पदम विभूषण उस्ताद गुलाब खां अवार्ड से सम्मानित जाने माने सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खां मंगलवार को जोधपुर पहुंचे। इनके साथ ही पंजाबी सिंगर एवि जे भी जोधपुर पहुंचे।
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी और स्वाति प्रोडक्शन की साझा मेजबानी में जगदीश वर्मन स्मृति स्वरांजलि सभा मंगलवार को टाउन हॉल में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में अमजद अली खान सरोदवादन, प्रख्यात तबलानवाज राशिद मुस्तफा तबलावादन,विख्यात बांसुरीवादक अजय प्रसन्ना बांसुरीवादन और फेतहसिंह गंगारी और मिथलेश झा कार्यक्रम पेश करेंगे। कार्यक्रम में सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे।
सिंगर एवि जे यहां निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
