4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAJASTHAN: गांव का अफसर बनने में भी छूटा पसीना, देखें वीडियो

- वीडीओ मुख्य परीक्षा में 92 प्रतिशत रही उपिस्थति

less than 1 minute read
Google source verification
RAJASTHAN: गांव का अफसर बनने में भी छूटा पसीना, देखें वीडियो

RAJASTHAN: गांव का अफसर बनने में भी छूटा पसीना, देखें वीडियो

जोधपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से शनिवार को प्रदेश भर में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) परीक्षा (मुख्य)-2021 का आयोजन किया गया। प्रश्न पत्र मध्यम स्तर का रहा। हमेशा की तरह अंग्रेजी और गणित विषय में अभ्यथीZ उलझ गए। परीक्षा केंद्र से बाहर आए अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र आसान नहीं था। गांव का अधिकारी बनने के लिए भी कटऑफ अधिक रहेगी।

जोधपुर संभाग मुख्यालय पर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक वीडीओ मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया। जोधपुर में परीक्षा के लिए 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षा के लिए पंजीकृत 19 हजार 151 अभ्यर्थियों में से 17 हजार 682 अभ्यथीZ अनुपिस्थत रहे। 1469 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए 14 सतर्कता दलों का गठन किया गया था। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।परीक्षा में 200 अंकों के 160 प्रश्न पूछे गए, जिसमें सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय से प्रश्न आए। गणित के प्रश्न हल करने में अधिक समय लगा। विज्ञान विषय से कम ही प्रश्न आए। राजस्थान का सामान्य ज्ञान अधिक पूछा गया। वीडीओ प्री परीक्षा का आयोजन करीब छह महीने पहले किया गया था।

गौरतलब है कि इससे पहले ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम सेवक के नाम से जाना जाता था जो ग्रामीण क्षेत्र का प्रमुख सरकारी अधिकारी होता है। ग्राम सेवक के पदनाम को लेकर कई अभ्यर्थियों को शिकायत थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने इसका पदनाम बदलते हुए ग्राम विकास अधिकारी कर दिया। ग्राम विकास अधिकारी अथवा ग्राम सेवक सरपंच और प्रधान के साथ मिलकर ग्राम विकास की योजनाओं पर कार्य करते हैं। ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा भी प्री और मुख्य दो भागों में अब आयोजित की जाती है।