
defense minister Nirmala Sitharaman in Jodhpur
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन शनिवार को जोधपुर पहुंची। एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर डीआरडीओ के डायरेक्टर ने उनका स्वागत किया। साथ ही जोधपुर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगुवानी की। वायु सेना के अधिकारी एयर कमोडोर एन तिवारी भी स्वागत सत्र के समय मौजूद रहे। स्वागत के बाद मंत्री सीतारमन वायु सेना स्टेशन से रक्षा प्रयोगशाला के लिए रवाना हो गईं। आपको बता दें कि रक्षा मंत्री बनने के बाद वे पहली बार पश्चिमी सीमा का जायजा लेने पहुंची हैं।
इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जैसलमेर के पोकरण दौरे पर पहुंची। रक्षा मंत्री हेलीकॉप्टर से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज पहुंची। सैन्य क्षेत्र पहुंचने पर मंत्री का स्वागत किया गया। मंत्री ने फील्ड फायरिंग रेंज में विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया। इस दौरान सेना के अधिकारियों व जवानों में खासा उत्साह देखा गया।
हाल ही मिला है प्रभार
गौरतलब है कि निर्मला सीतारमन को हाल ही 3 सितंबर को रक्षा मंत्री का प्रभार मिला है। वे देश की पहली महिला रक्षा मंत्री हैं, जो ये पद स्वतंत्र रूप से संभाल रही हैं। वे कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं। रक्षा मंत्री बनने से पहले सीतारमन भारत सरकार का कॉमर्स व इंडस्ट्री मंत्रालय देख रही थीं। वे इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की स्पोक्स पर्सन रह चुकी हैं। वे आंध्रप्रदेश के लिए राज्यसभा सांसद भी रही हैं।
2008 में जॉइन की बीजेपी
निर्मला सीतारमन ने 2008 में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की थी। उस समय वे पार्टी की स्पोक्स पर्सन थीं। वे नेशनल कमीशन ऑफ वीमन की मेम्बर भी रही हैं। वे यूके विजिट के दौरान एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स एसोसिएशन के इकॉनोमिस्ट की असिस्टेंट भी रही हैं।
युद्ध के लिए तैयार है भारत
रक्षा मंत्री बनने के बाद गत 15 सितंबर को सीतारमन ने कहा था कि हम युद्ध के रास्ते पर नहीं चल रहे हैं, लेकिन भारत की सेना युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार भी है। देश की सुरक्षा के विषय में मंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्रालय आतंकवाद के खात्मे के लिए जरूरी कदम उठा रहा है और उसमें सफल भी रहा है। साथ ही हमारी कोशिश ये भी है कि कोई हानिकारक स्थिति उत्पन्न ना हो।
Published on:
23 Sept 2017 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
