
riots in jodhpur
सूरसागर में व्यापारियों का मोहल्ला शहर के अति संवेदनशील क्षेत्रों में शुमार होता है। जहां एक जने की पिटाई को लेकर उपद्रव हो गया। दोनों गुटों के लोग आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। घर और वाहनों पर पथराव किए गए। व्यापारियों का मोहल्ला व रूपावतों का बास के बीच वाली सड़क पर पत्थर ही पत्थर नजर आने लगे। इतना ही नहीं, एक मकान की प्रथम मंजिल पर कांच फोड़ दिए गए। कमरे के अंदर तक बड़े-बड़े पत्थर गिरने से खौफ पैदा गया। एक वृद्धा, उसके पुत्र व दो पुलिसकर्मियों सहित कई लोगों को चोटें आई। खुलेआम न सिर्फ कार, बल्कि एक दुकान व आधा दर्जन दुपहिया वाहनों को जला दिया गया। दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके थे। पथराव में एसीपी कमलसिंह व हैड कांस्टेबल शकील सहित डेढ़ दर्जन लोगों को चोटें आई। मोहल्ले के कुछ युवकों ने पत्रिका के फोटो जर्नलिस्ट मोहम्मद शाकिर मुन्ना से मारपीट कर कैमरा व मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने नौ जनों को हिरासत में लिया है।
घरों के आगे खड़ी कार व मोटरसाइकिलें फूंकी
उपद्रवियों ने रूपावतों का बास में घर के बाहर खड़ी एक कार और सामने दुकानों के बाहर खड़े चार दुपहिया वाहनों को फूंक दिया। इतना ही नहीं, आर्य समाज के भवन के पास दो मोटरसाइकिलों का जला दिया गया। कुछ ही दूरी पर दो कार, लोडिंग टैक्सियों में भी जमकर तोडफ़ोड़ की गई। यहां तक वहां खड़ी एक खटारा कार के भी शीशे चटका दिए।
मदद के लिए पत्रिका कार्यालय में किए फोन
पथराव व आगजनी से क्षेत्रवासी किस कदर घबरा गए, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महिलाएं व बच्चे रोने लगे। एक महिला ने राजस्थान पत्रिका कार्यालय में फोन कर रोते हुए हालात की जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई। उसका कहना था कि मोहल्ले में कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहा है।
मौजिज लोगों ने युवकों से शांति की अपील की
उपद्रव होते ही सर्द रात के बावजूद व्यापारियों का मोहल्ला के कुछ मौजिज लोग बाहर आए और विरोध कर रहे युवकों से समझाइश की। उन्होंने युवकों से घरों में जाने की विनती की।
देरी से पहुंचा पुलिस जाब्ता
मोहल्लेवासियों का कहना है कि झगड़ा होते ही उन्होंने पुलिस कन्ट्रोल रूम व सूरसागर थाने में सूचना दी। कुछ देरी से कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन स्थिति को देखते हुए उनकी संख्या बहुत कम थी। मोहल्ले के हालात देखते हुए वे कुछ नहीं कर पाए। काफी देर बाद और पुलिस बल मौके पर आया। जिन्होंने कुछ देर में स्थिति नियंत्रित कर ली।
मोबाइल पर बात कर रहा था तभी पत्थर बरसने लगे
रूपावतों का बास निवासी प्रोफेसर डॉ. विकास जैन ने बताया कि वे रात सवा नौ बजे प्रथम मंजिल स्थित कमरे में किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे। इस बीच बाहर झगड़े व चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी। वह बालकनी में आए तो दो गुटों के लोग एक-दूसरे से मारपीट कर रहे थे। कुछ ही देर में पथराव करने लगे। उनके मकान में अंधाधुंध पत्थर आने लगे। धमाकों के साथ बालकनी में लगे कांच चटकने लगे। अचानक हुई इस घटना से परिवार की महिलाओं व बच्चों में खौफ पैदा हो गया। सभी चिल्लाने लगे। युवक मकान के बाहर खड़ी मोपेड को आग लगाने लगे तो विकास भागकर नीचे पहुंचे और मोपेड घर में ले आए। इस बीच उपद्रवियों ने बाहर खड़ी उसकी कार उलट दी और आग के हवाले कर दिया। उनकी आंखों के सामने कार जलकर नष्ट हो गई।
शादी से लौटे तो नजर आई आगजनी व पथराव
रूपावतों का बास निवासी रूपावतों का बास निवासी पूनाराम माली ने बताया कि वे रात को परिचित के शादी समारोह में गए थे, जहां से रात 9.30 बजे घर लौटे तो माजरा ही अलग था। चारों तरफ से पत्थर बरस रहे थे। कुछ लोग उनके घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिलें घसीटकर दूसरी तरफ ले गए और उनको आग लगा दी।
छेड़छाड़ या दुर्घटना को लेकर मारपीट का अंदेशा
व्यापारियों का मोहल्ला निवासी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि रात 9.20 बजे विवाद शुरू हुआ। वो शादी से लौटै तो कुछ युवक एक जने को पीट रहे थे। किसी अन्य मोहल्ले में छेड़छाड़ अथवा सड़क हादसे को लेकर झगड़ा हुआ। बाद में दूसरे गुट के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। घर में खड़ी कार के कांच फोड़ डाले। उन्होंने जैसे-तैसे मुख्य गेट पर ताला लगाकर जान बचाई।
पुलिस ने कर ली स्थिति नियंत्रित
रात 9.30 बजे कुछ युवकों में मारपीट के बाद झगड़ा हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कुछ शरारती तत्वों ने आगजनी व पथराव कर दिया। कार व मोटरसाइकिलें जला दी गई। कुछ लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने तत्परता से स्थिति नियंत्रित कर ली। मौके से कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है।
समीरकुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर
Updated on:
02 Dec 2017 05:00 pm
Published on:
02 Dec 2017 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
