
Jodhpur doctor molests women while treatment
डॉक्टर.... जिसे माना जाता है भगवान का रूप... जिनके आगे हाथ जोड़ कर मरीज और उसके पजिन स्वस्थ होने की कामना करते हैं। ठीक होने के बाद भी उनके लिए होली-दिवाली पर मिठाई ले जाने की परंपरा निभाते हैं। लेकिन जोधपुर में इसी भगवान का एक ऐसा रूप सामने आया है, जो आप सबको चौंका देगा। वीडियो देखने के बाद तो आपकी रूह कांप जाएगी। इस हवसी डॉक्टर ने हर नैतिक मर्यादा को ताक पर चिकित्सकों की बिरादरी को कलंकित किया है। ये हवसी डॉक्टर इलाज के नाम पर अपने यहां आने वाली महिलाओं की अस्मत से खिलवाड़ करता है। जो औरतें आंख बंद कर के इस डॉक्टर पर विश्वास करती हैं। उन्हीं के विश्वास और इज्जत को एक खेल समझता है ये वहशी डॉक्टर... इलाज की आड़ में होने वाली इन हरकतों का विरोध भी नहीं कर पाती बेचारी युवतियां और इसी का फायदा उठा कर ये डॉक्टर हर वो काम करता है, जो नैतिकता का उल्लंधन है। पढ़ें राजसथान पत्रिका डॉट कॉम की विशेष रिपोट...
अपर चौपासनी रोड पर न्यू कोहिनूर सिनेमा हॉल के सामने स्थित निजी क्लिनिक में कथित चिकित्सक द्वारा इलाज के बहाने युवतियों से छेड़छाड़ व इज्जत से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। इस हरकत के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जिसके बाद हिन्दी जागरण मंच की शिकायत पर प्रतापनगर थाना पुलिस ने जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर शुक्रवार को दो वीडियो वायरल हुए, जिसमें एक कथित चिकित्सक इलाज के बहाने दो युवतियों को क्लिनिक के अंदर बंद कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है। यह वीडियो न्यू कोहिनूर के सामने स्थित निजी क्लिनिक का बताया जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दी जागरण मंच के पदाधिकारी सक्रिय हुए और रंजीत बाफना ने पुलिस स्टेशन प्रतापनगर में लिखित शिकायत दी। थानाधिकारी अचल सिंह ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है।
वहीं महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर से बात कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Updated on:
06 Oct 2017 06:25 pm
Published on:
06 Oct 2017 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
