18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोले आसाराम, चलो अब अंतिम बहस के साथ मामला पूरा हो जाएगा, जो होगा वह अच्छा होगा

आसाराम ने मीडिया के सामने जताई अपने पक्ष में फैसला होने की उम्मीद

2 min read
Google source verification

नाबालिग से यौन दुराचार के आरोप में फंसे आसाराम का मामला अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। अनुसूचित जाति जनजाति अदालत में बुधवार को बचाव पक्ष के सभी गवाहों के बयान पूरे हो गए। मामला अंतिम बहस के लिए 23 अक्टूबर को रखा जाएगा। सुनवाई के बाद अदालत से बाहर निकले आसाराम के चेहरे पर आस की किरण नजर आ रही थी। आसाराम ने कहा- मैं भी चाहता हूं कि मामला जल्द पूरा हो जाए। चलो अब अंतिम बहस के साथ मामला पूरा हो जाएगा, जो होगा वह अच्छा होगा। मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है। न्यायपालिका पर विश्वास है।

गौरतलब है कि 01 सितम्बर 2013 को नाबालिग से यौन दुराचार के आरोप में छिंदवाड़ा के आश्रम से आसाराम को गिरफ्तार कर पुलिस जोधपुर लेकर आई थी। तब से आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में है। न तो उसे जमानत मिली और न ही अन्य राहत मिली। इस मामले में जहां अभियोजन ने 44 गवाहों एवं बचाव पक्ष की ओर से 31 गवाहों के बयान करवाए गए।

अनुसूचित जाति जनजाति के विशिष्ट न्यायालय में सोमवार 25 सितंबर को नाबालिग लड़की से यौन दुराचार के आरोपी आसाराम को कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर ढाई बजे पेश किया। न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा की अदालत विशिष्ट लोक अभियोजक पोकरराम विश्नोई तथा पीडि़ता के वकील प्रमोदकुमार वर्मा ने बचाव पक्ष के गवाह जम्मू-कश्मीर के नोवाबाद जिला पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार से जिरह पूरी की।

गाौरतलब है कि नोवाबाद जिले में आसाराम के एक समर्थक द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया था कि जोधपुर में कुछ लोग आसाराम से रुपए ऐंठने के लिए ब्लैकमेल कर झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं। उस मुकदमे में अनुसंधान अधिकारी रहे सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार से जिरह की गई।


अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी। इसमें रिलाइंस कम्यूनिकेशन के नोडल अधिकारी के पेश होने की सम्ंभावना है । दूसरी ओर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-3 में आसाराम के खिलाफ चल रहे आईटी एक्ट के तहत मामले की सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी।

पिछली सुनवाई में कहा, मैं गध हूं


आसाराम हमेशा अपने अजीबोगरीब बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहे हैं। देश में कोई भी समसामयिक मुद्दा रहा हो, आसाराम की उस पर टिप्पणी जरूर हुआ करती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से आसाराम ने चुप्पी साध रखी थी। ये चुप्पी गुरुवार को उस समय टूट गई जब एक मीडियाकर्मी ने उनसे कुछ ऐसा पूछ लिया, जो उन्हें शायद नागवार गुजरा। पढ़ें क्या मीडियाकर्मी ने आसाराम से...

जोधपुर कोर्ट
समय- 2.32 पीएम
मीडियाकर्मी: वे संतों की श्रेणी में है या कथा वाचकों की श्रेणी में।
आसाराम: गधों की श्रेणी में हूं। कुछ ही देर पहले जैसे ही आसाराम पुलिस वेन से न्यायालय परिसर उतरा एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार ने सवाल किया-
बापू आप किस क्षेणी में आते हैं ?
आसाराम ने तपाक से कहा -
मैं गधे की क्षेणी में आता हूँ !








बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग