
salman khan in jodhpur
जोधपुर
सलमान के रिहा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों को दोपहर तीन बजे जमानत की खबर मिली तो सेंट्रल जेल के बाहर जश्न शुरू हो गया। जमानत की सूचना आते ही प्रशंसकों ने जेल के बाहर आतिशबाजी शुरू कर दी। लोगों ने एक साथ १० हजार पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। इससे जेल व आसपास के इलाके गूंज उठे। प्रशंसकों ने टाईगर जिंदा है और टाईगर कमबैक के नारे लगाए। इनको काबू करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
जेल से एयरपोर्ट तक रास्ते में बिछा दिए फूल
सलमान के प्रशंसकों ने जमानत मिलने के बाद जश्न मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कुछ प्रशंसकों ने तो जेल से लेकर एयरपोर्ट तक पूरे रास्ते में फूल बिछा दिए। जैसे ही सलमान की गाड़ी उन्हें लेने जेल के बाहर पहुंची तो एक कार में सवार युवकों ने बाहर रास्ते में फूल बिछाने शुरू कर दिए। इनकी कार सलमान के काफिले के आगे चलती रही और रास्ते में फूल बरसाते रहे।
मिर्धा सर्किल पर तांगा उलट गया
जमानत मिलने के बाद प्रशंसकों ने कोर्ट के बाहर भी आतिशबाजी की। यहां अचानक पटाखे फोडऩे से मिर्धा सर्किल से गुजर रहा घोड़ा बिदक गया और तांगा उलट गया। तांगे सवार लोगों को हल्की चोटें भी आई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह घोड़े को काबू में किया।
पुलिस को जमकर छकाया प्रशंसकों ने
सलमान को जमानत मिलने के बाद उसके प्रशंसकों ने पुलिस को जमकर छकाया। जेल के बाहर व आसपास इलाकों में तो हजारों प्रशंसक जमा हो गए। पुलिस बार बार उन्हें खदेड़ती रही लेकिन वे फिर से उसी जगह जमा हो जाते। कई बार यहां अफरा तफरी भी मची। भीड़ को देखते हुए जेल के बाहर अतिरिक्त जाब्ता तैनात करना पड़ा। जेल से एयरपोर्ट तक भी जगह जगह प्रशंसक जमा थे। कोर्ट के बाहर भी हजारों लोग जमा हो गए। जिन्हें कई बार पुलिस ने खदेड़ा।
Published on:
07 Apr 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
