28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Blue Whale game में फंसा पूर्व सैनिक जोधपुर रेफर, किया था प्राइवेट पार्ट काट जान देने का प्रयास

ब्लू व्हेल गेम के अंतिम टास्क में जान देने की कोशिश करने वाला पूर्व सेनिक जोधपुर रेफर  

2 min read
Google source verification
ex soldier trapped in blue whale game

ex soldier trapped in blue whale game

डेथ गेम के रूप में कुख्यात हुए मोबाइल गेम ब्लू व्हेल के चक्कर में फंसकर गत मंगलवार को अपनी जान देने का प्रयास करने वाले भोपालगढ़ क्षेत्र के अरटीयां कला ग्राम पंचायत के झालामलिया गांव निवासी पूर्व सैनिक भारमल जाट को गुरुवार शाम परिजन फिर से भोपालगढ़ अस्पताल लेकर आए और चिकित्सकों को दिखाया। जहां उसकी हालत अब बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रही है, बावजूद इसके चिकित्सकों ने उसे दिमागी उपचार एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया है।

गौरतलब है कि जोधपुर जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र के अरटीयां कला ग्राम पंचायत के झालामलिया गांव निवासी पूर्व सैनिक भारमल जाट ने जानलेवा ब्लू व्हेल गेम के चक्कर में फंसकर गत मंगलवार शाम को खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और अपने अंडकोष बुरी तरह से दबाकर अपनी जान देने की कोशिश की थी। लेकिन समय रहते उसके परिजनों ने देख लिया और उसकी जान बचाकर भोपालगढ़ के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंच गए। जहां पर डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया और हालत सामान्य होने पर देर रात घर भेज दिया।

भोपालगढ़ अस्पताल के डॉक्टर हनुमान चौधरी ने बताया कि ब्लू व्हेल गेम के चक्कर में फंसे झालामलिया निवासी पूर्व सैनिक भारमल पुत्र दयाराम जाट को कल शाम को फिर से स्वास्थ्य जांच के लिए परिजन भोपालगढ़ अस्पताल लेकर आए। जहां अब उसकी हालत सामान्य व खतरे से बाहर है। फिर भी पेशेंट की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज, परामर्श व डायग्नोस के साथ ही उसे मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया है।

गौरतलब है कि पूर्व सैनिक भारमल जाट ने मोबाइल में चले इन दिनों सबसे खतरनाक गेम ब्लू व्हेल के चक्कर में फंसकर मंगलवार शाम को अंतिम चरण के दौरान बाथरूम में जाकर अपनी अंड कोशिकाएं दबाकर जान देने का प्रयास किया था। इस दौरान परिवारजनों ने देख लिया और तुरंत बाथरूम से निकाल लिया। परिजनों ने बड़ी मुश्किल से उसका मोबाइल फोन छीनकर अपने पास ले लिया और इलाज के लिए भोपालगढ़ सीएचसी लेकर आ गए थे।

Story Loader