3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू का वीडियो वायरल, महिला SHO पर लगाए पैसे लेने के आरोप

पीड़ितों की जुबानी तो आपने भ्रष्टाचार के कई मामले देखे-सुने होंगे, लेकिन जोधपुर में अब हार्डकोर इनामी अपराधी भी पुलिस पर पैसे के लेन-देन के आरोप लगा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
video_viral_of_history_sheeter_kailash_manju.jpg

जोधपुर| पीड़ितों की जुबानी तो आपने भ्रष्टाचार के कई मामले देखे-सुने होंगे, लेकिन जोधपुर में अब हार्डकोर इनामी अपराधी भी पुलिस पर पैसे के लेन-देन के आरोप लगा रहे हैं। हिस्ट्रीशीटर और एक लाख के इनामी कैलाश मांजू का रविवार को सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में उसने पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी बिश्नोई व एएसआई जब्बरसिंह पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के संगीन आरोप लगाए। हालांकि राजस्थान पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बंबानी कह रहा...
परमेश्वरी को दिए 2 करोड़: वायरल वीडियो में कैलाश मांजू कह रहा है कि पांच साल जेल में रहने के दौरान उस पर दिनेश बंबानी व विक्रम नांदिया ने साजिशन दो एफआईआर दर्ज करवाई। इसके पीछे झंवर थानाधिकारी एसआई परमेश्वरी व एएसआई जब्बरसिंह हैं। दोनों विक्रम और बंबानी से रुपए लेते हैं। बंबानी घूम-घूमकर लोगों से कह रहा है कि राकेश मांजू पर हमले के मामले में नामजद आरोपी होने पर उसने दो करोड़ रुपए परमेश्वरी के जरिए देकर नाम निकलवा दिया है।


यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, MP से दो आरोपी को किया गिरफ्तार


जांच कराई जाएगी
कैलाश मांजू फरार है। वीडियो में लगाए आरोपों के संबंध में गोपनीय जांच कराई जाएगी।- गौरव यादव, पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर

तो पेश हो जाए
वीडियो में कैलाश मांजू कह रहा है कि वो पेश हो जाएगा तो उसे पुलिस के समक्ष पेश होना चाहिए।- धर्मेन्द्रसिंह यादव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जोधपुर
कैलाश को पकड़ने के प्रयास कर रही हूं। इसलिए आरोप लगा रहा है। जो गलत हैं। जांच में स्पष्ट हो जाएगा।- परमेश्वरी, थानाधिकारी, पुलिस स्टेशन झंवर

पुलिस जब कहेगी पेश हो जाऊंगा...
मांजू ने कहा कि पुलिस जब कहेगी, वह पेश हो जाएगा। उसने कोई अपराध नहीं किया है। फायरिंग मामले में थानाधिकारी (परमेश्वरी) ने दो-तीन आरोपियों को पेश करवाया है। सभी इनके सम्पर्क में हैं।


यह भी पढ़ें : कार की टक्‍कर से युवक की मौत, गुस्‍साए लोगों ने थाने को घेरा

लेन-देन नहीं, दोस्त पर हमले का है विवाद
मांजू ने कहा कि बंबानी से उसका कोई लेन-देन का विवाद नहीं है। उसने दोस्त पर हमला कराया था। 56 फ्रैक्चर हो गए थे। कोर्ट से सजा होने का डर है। राजीनामे का दबाव डालने के लिए फायरिंग करवा रहा है।