
शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की स्कूल की तालाबंदी
भोपालगढ़/जोधपुर. भोपालगढ़ क्षेत्र के बावड़ी पंचायत समिति के धनारी खुर्द गांव के स्कूल में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर करीब 7 दिन तक चली तालाबंदी व धरने के बाद अब बावड़ी पंचायत समिति के ही जोइंतरा गांव में ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने मिलकर यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक एवं व्याख्याता लगाने की मांग को लेकर ही तालाबंदी कर दी। जिसके चलते दोपहर तक विद्यालय में कक्षाएं भी नहीं लगी और सभी विद्यार्थी स्कूल के बाहर ही रहे। इस दौरान तहसीलदार हरिसिंह राजपुरोहित एवं ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी मांगीलाल चौधरी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश शुरू की। लेकिन ग्रामीण शिक्षकों की नियुक्ति होने तक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
समय पर नहीं आते शिक्षक
ग्रामीणों का कहना है की जो शिक्षक स्कूल में नियुक्ति है वो भी समय पर नहीं आते हैं सरपंच ने बताया कि यहां के विद्यालय में पिछले लंबे समय से कई शिक्षकों एवं व्याख्याताओं के पद रिक्त पड़े हैं। इसकी वजह से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनका कई विषयों में कोर्स भी शुरू नहीं हो पाया है। साथ ही कई शिक्षक जो लगे हुए है, वे भी समय पर स्कूल नहीं आते हैं। इस बात से नाराज ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने गुरुवार को विद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। दोपहर करीब 11:30 बजे इस बात की जानकारी मिलने पर तहसीलदार हरिसिंह राजपुरोहित एवं ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी मांगीलाल चौधरी धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ समझाइस के प्रयास शुरू किए। लेकिन ग्रामीण इस बात पर अड़े हुए हैं, कि जब तक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती है, तब तक विद्यालय की तालाबंदी एवं धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान धरना स्थल पर जोइंतरा ग्राम पंचायत के सरपंच, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे।
Published on:
04 Oct 2018 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
