script

रेड अलर्ट लॉकडाउन में ग्रामीणों की शहर से बनी दूरी

locationजोधपुरPublished: May 11, 2021 12:15:39 pm

Submitted by:

pawan pareek

पीपाड़सिटी /जोधपुर . राज्य सरकार के निर्देश पर महामारी रेड अलर्ट लॉकडाउन के प्रथम दिन पुलिस, प्रशासन, व पालिका टीमों की सख्ती के चलते सोमवार को ग्रामीणों ने शहर के बाजारों से दूरी बना ली। वहीं अधिकारियों ने भी कोरोना जागरूकता को लेकर घरों से बाहर नही निकलने का आह्वान किया।

रेड अलर्ट लॉकडाउन में ग्रामीणों की शहर से बनी दूरी

रेड अलर्ट लॉकडाउन में ग्रामीणों की शहर से बनी दूरी

पीपाड़सिटी /जोधपुर . राज्य सरकार के निर्देश पर महामारी रेड अलर्ट लॉकडाउन के प्रथम दिन पुलिस, प्रशासन, व पालिका टीमों की सख्ती के चलते सोमवार को ग्रामीणों ने शहर के बाजारों से दूरी बना ली। वहीं अधिकारियों ने भी कोरोना जागरूकता को लेकर घरों से बाहर नही निकलने का आह्वान किया।
इंसीडेंट कमांडर शैतानसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, पुलिस उपाधीक्षक गजेन्द्रसिंह,थानाधिकारी बाबूलाल राणा, पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेशचंद्र शर्मा के नेतृत्व में अलग अलग टीमों ने गाइडलाइन की पालना नही करने और बिना अनुमति की दुकानों को खोलने पर जुर्माना वसूला गया। पुलिस अधिकारियों ने शहर के बाहर नाकाबंदी कर बिना काम के आने वालों को वापस भेज दिया।
लॉकडाउन के दौरान नगर पालिका एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में सब्जी मंडी, लक्ष्मी भोजनालय, होलीधड़ा, इलाजी बाजार, कोट गेट, सुभाष घाट, गणपति चौराहा, दालमिल, मेघवालों का बास, अस्पातल चौक आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
बिना मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की पालना नही करने पर 5 व्यक्तियों के चालान भी काटकर एक हजार छह सौ रुपए जुर्माना वसूला। राजस्व निरीक्षक अक्षय राजपुरोहित, कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक नेमाराम, फायरमैन धर्मेन्द्रसिंह खोजा, मोहनराम, कांस्टेबल कमलेश, छोटाराम चौधरी, सहायक कर्मचारी शंकरराम जाखड़, संविदाकर्मी रूपेश कुमार शर्मा, सुरेश दवे, अंकित शर्मा शामिल थे। पालिका कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक नेमाराम के नेतृत्व में वार्ड नं. 01, 19, 32 में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया। इसके अलावा पुलिस थाना व राजकीय अस्पताल में भी सेनेटाइजेशन की कार्रवाई की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो