scriptदस सालों में नहीं पहुंचा एक बूंद पानी, भडक़े ग्रामीण | Villagers protest against Gram Panchayat administration | Patrika News

दस सालों में नहीं पहुंचा एक बूंद पानी, भडक़े ग्रामीण

locationजोधपुरPublished: Sep 26, 2019 06:58:40 pm

Submitted by:

Manish kumar Panwar

नौसर. स्थानीय ग्राम पंचायत क्षेत्र के इरामों की ढाणी में बना जीएलआर व पशु खेळी में दस साल बाद भी एक बूंद पानी नही पहुंचा है।

दस सालों में नहीं पहुंचा एक बूंद पानी, भडक़े ग्रामीण

दस सालों में नहीं पहुंचा एक बूंद पानी, भडक़े ग्रामीण

नौसर. स्थानीय ग्राम पंचायत क्षेत्र के इरामों की ढाणी में बना जीएलआर व पशु खेळी में दस साल बाद भी एक बूंद पानी नही पहुंचा है। ग्रामीणों ने गुरुवार को जलाशय पर एकत्रित होकर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन के विरुद्ध विरोध जताया। एकत्रित ग्रामीणों ने बताया कि पूनियों की ढाणी सार्वजनिक नलकूप से ईरामों की ढाणी के नलकूप को पाइप लाइन से जोड़ा गया था। लेकिन आज तक एक बूंद पानी ग्रामीणों को नसीब नहीं हुआ। नौसर से भीकमकोर सडक़ मार्ग पर बने इस जीएलआर व पशु खेळी के आसपास ओरण क्षेत्र से मवेशी पानी की तलाश में विचरते है। सडक़ के पास बने नलकूप पर राहगीर व स्कूली बच्चे बिन पानी मुख मोड़ लेते है। कई बार ढाणियों के लोग अपने निजी नलकूपों से पशु खेळी को पानी से भरते है। जिससे मवेशियों की प्यास बुझती है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने ग्रामसेवक से बात कर नलकूप की जलापूर्ति चालू नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली। आक्रोशित ग्रामीणों ने मटकी फोड़ विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन में भाकरराम, मुकनाराम, हरदासराम, श्याम ईराम, अशोक ईराम, चेतन मेघवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। निसं
इन्होंने कहा
इस नलकूप को सप्ताह भर में नई पाइप लाइन जोडक़र चालू कर दिया जाएगा।

गंगाराम विश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी, नौसर, पंस- लोहावट।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो