
नए भवन में हाइकोर्ट शुरू होने की आहट से विवेक विहार के प्रति बढ़ा क्रेज, बेस प्राइज से डेढ़ गुना मिल रही कीमत
जोधपुर. बरसों से आवंटन के बाद भी वीरान पड़ी विवेक विहार योजना हाइकोर्ट के नए भवन में शुरू होने की आहट के साथ ही चमकने लगी है। योजना में कॉर्नर आवासीय प्लॉट के लिए हुई नीलामी में लोगों ने जेडीए की बेस प्राइज से डेढ़ गुणा कीमत पर भूखंड लिए हैं।
उपायुक्त ओपी विश्नोई ने बताया कि विवेक विहार आवासीय योजना के बेस प्राइज 11 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर के आस-पास है। लेकिन बोलीदाताओं के उत्साह से डेढ़ गुना तक बोली जा रही है। 18 हजार प्रति वर्गमीटर से अधिक में यह भूखंड जा रहे हैं। इस माह के चार दिन में 1 करोड़ 75 लाख रुपए की आय हुई है। अभी 5 जुलाई, 8 जुलाई से 12 जुलाई व 15 जुलाई को भी भूखंडों की नीलामी होगी।
अभी लम्बी दूरी तय करनी है
विवेक विहार योजना में करीब 500 कॉर्नर भूखंड है जिनको नीलामी के जरिये के बेचान करना है। लेकिन अभी तक सिर्फ 12-15 भूखंड ही निकाले जा चुके हैं। हालांकि भूखंड दर अधिक मिलने में जेडीए को उम्मीद है कि कई लोग इसमें रुचि लेंगे।
इनका कहना है...
हमारी शुरुआती प्राइज से डेढ़ गुना अधिक दर पर भूखंड नीलाम हो रही है। पहले लोगों में रुचि नहीं थी, लेकिन अब कई भूखंड नीलाम हो चुके हैं।
- ओमप्रकाश विश्नोई, उपायुक्त, जेडीए
Published on:
05 Jul 2019 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
