
Gandhi Chowk
दो अक्टूबर को देशभर में गांधी जयंती और स्वच्छता अभियान के तहत कई कार्यक्रम हुए, वहीं आदर्श ग्राम पंचायत शेरगढ़ का गांधी चौक को अपनी पहचान का इंतजार है।
गांधी चौक पिछले 27 साल से गांधी की मूर्ति का इंतजार कर रहा है। गांधी की प्रतिमा नहीं लगने की वजह से गांधी चौक पर गंदगी का चौक बन गया है।
पूर्व सरपंच शंकरलाल जैन ने बताया कि 27 साल पहले 1990-91 में ग्राम पंचायत ने निर्णय लिया था कि आम चौहटे के बीच में गांधी जी की मूर्ति लगाई जाएगी, इसके लिए स्तम्भ का भी निर्माण कराया गया। उस दौरान पंचायतें भंग हो जाने के कारण मूर्ति नहीं लगाई जा सकी, यह काम आज तक अधूरा है।
गंदगी का आलम
ग्रामीणों का कहना है कि गांधी चौक कूड़ा-कचरा व गंदगी से अटा पड़ा है। यहां आवारा पशुओं का भी जमघट लगा रहता है। गांधी चौक में सार्वजनिक भवन बनाया गया था, जोकि अनदेखी की वजह से क्षतिग्रस्त होने लगा है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
