25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक तरफ शटडाउन, दूसरी तरफ बर्बाद हो गया हजारों लीटर पानी

-कुड़ी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 7 में बहता रहा पेयजल

2 min read
Google source verification
Water Westege In Kudi

Water Westege In Kudi


बासनी (जोधपुर). शहर में इन दिनों एक तरफ जहां जलदाय विभाग की ओर से पानी की आपूर्ति का शटडाउन किया जा रहा है। वहीं मंगलवार शाम को जलदाय विभाग की लापरवाही से कुड़ी क्षेत्र में काफी समय तक हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ ही बह गया। इस दौरान किसी ने भी व्यर्थ बहते पेयजल को रोकने का प्रयास नहीं किया। पानी का बहाव मौके पर प्रोजेक्ट कार्य में डाली जा रही पाइप लाइन के कारण हुआ। जिससे पानी के लिए समस्याओं का सामना कर रहे लोग विभाग को कोसते नजर आए। मौके पर खड़े अनिल खीचड़ का कहना था कि पिछले दो घंटे से पानी की बर्बादी हो रही है, लेकिन जलदाय विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। वैसे तो जलदाय विभाग शटडाउन करके लोगों को पानी बचाने की नसीहत दे रहा है, लेकिन खुद पानी बचाने पर ध्यान नहीं दे रहा है।
Read More : प्रधानमंत्री मोदी भी है जोधपुरी साफे के मुरीद, अब युवाओं तक पहुंचाई जा रही है यह कला

सड़क किनारे बन गया तालाब
पानी बहने से सड़क किनारे दूर-दूर तक पानी का तालाब बन गया। मौके पर मटकी बेचने का व्यवसाय करने वाले की मटकियां भी पानी में भीग गई। कई दुकानों के आगे पानी जमा हो गया। इस दौरान घंटो तक बहते रहे पेयजल को व्यर्थ बहने से रोकने के लिए भी जलदाय विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
Read More : जोधपुर में एटीएम तोड़ा, मुकदमा दर्ज करवाने ही नही आये बैंक वाले

प्यासी रही कई कॉलोनियां
जिस समय कुड़ी में पेयजल सड़क पर बह रहा था। उस समय बासनी, सांगरिया क्षेत्र की कई कॉलोनियों में लोग पेयजल के लिए तरसते दिखाई दिए। इन कॉलोनियों में मंगलवार को पेयजल आपूर्ति होनी थी, लेकिन शटडाउन के चलते सप्लाई नहीं हो पाई। इन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति करनी पड़ रही है। इसके चलते लोगों की जेब पर भी भार पड़ रहा है। बासनी क्षेत्र की इंदिरा मजदूर नगर, गंगा विहार, राधा कृष्ण नगर, तनावड़ा स्थित मेड़तियों की ढाणी, हनुमान नगर आदि क्षेत्रों में मंगलवार को पानी की सप्लाई नहीं हुई।
Read More : BJP को झटका, मण्डोर प्रधान की कुर्सी गंवाई


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग