6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain Alert: 8 जिलों के लिए भारी होगा आज का दिन, होगी मूसलाधार बारिश, बड़ा अलर्ट जारी

मौसम विभाग का कहना है कि 6 अगस्त से राज्य में बारिश (Heavy Rain Alert) की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-06-26_18-24-42.jpg

जोधपुर। प्रदेश में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी हो गई है। हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली और सवाईमाधोपुर में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) हो सकती है। वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि 6 अगस्त से राज्य में बारिश (Heavy Rain Alert) की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी दो-तीन दिन केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने तथा अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। 7 अगस्त से अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- ये क्याः रेगिस्तान के अंदर मानसून करा रहा समुद्र जैसा अहसास, तापमान को लेकर सामने आई ऐसी बड़ी जानकारी

उत्तर पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया के असर से शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में बादल उमड़ घुमड़कर आए। सुबह से काले बादल आसमान में छाने के साथ ही तेज हवा चली, लेकिन बदरा ज्यादातर स्थानों से बिना बरसे लौट गए। अलवर, सवाईमाधोपुर, करौली, डूंगरपुर में हल्की बरसात हुई। आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।