
weather news of jodhpur, raining in jodhpur division, Weather forecast, winters in jodhpur, jodhpur news
जोधपुर। अरब सागर में उठे चक्रवात ओखी की वजह से थार प्रदेश के मौसम में भी बदलाव शुरू हो गया है। 2 दिनों तक बादलों का मौसम रहने के बाद बुधवार सुबह जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी शुरु हो गई कई इलाकों में जहां छींटे पड़े वह कुछ स्थानों पर हल्की बरसात रिकॉर्ड की गई है। घने बादलों की आवाजाही से रात का तापमान जरूर नीचे आ गया है लेकिन दिन का तापमान 5 से 6 डिग्री तक लुढ़कने से दिनभर ठिठुरन का एहसास बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी इसके बाद बादल लुढ़कने से तापमान तेजी से लुढ़कने का पूर्वानुमान है।
जोधपुर में बुधवार की सुबह घने बादल छाए रहे बादल ओके घटाटोप से सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाए आसमान के ऊपर बादलों की परत रहने से रात का पारा 16.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में करीब 75 फीसदी नमी होने से ठंडक घुली रही। सुबह 11 बजे शहर और आसपास के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी से मौसम में और अधिक ठंडक व्याप्त हो गई दिनभर बरसाती मौसम बना रहा दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने से सर्दी का एहसास होता रहा।
माउंट में बारिश की संभावना
जैसलमेर और बाड़मेर में बादल छाए रहे।जैसलमेर में न्यूनतम तापमान १०.५ और अधिकतम तापमान २३.३ डिग्री रहा। बाड़मेर में रात का पारा १४.४ और दिन का २६.७ डिग्री मापा गया। पर्वतीय स्थल माउंट आबू में तापमान ६ डिग्री रहने से वहां कड़ाके की ठंड रही। माउंट आबू में बरसात की संभावना बनी हुई है।
खाद्य पदार्थों की बढ़ी बिक्री
जोधपुर को खानपान के लिए भी खासा जाना जाता है। इस कारण यहां मौसम के बदलाव के साथ ही खाने पीने का मजा भी अलहदा है। मौसम में सर्दी बढऩे पर पहले ही लोगों की जुबां पर मिर्ची बड़े का स्वाद चढ़ गया है। वहीं आज आए मौसम के बदलाव के बाद यहां खाद्य पदार्थों की बिक्री फिर से बढ़ गई है। मिर्ची बड़े के साथ ही समोसे, कचौरी और पकौड़ों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी गई।
Published on:
06 Dec 2017 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
