
weather update Today Rajasthan: राजस्थान में मानसून को लेकर नया अपडेट जारी हुआ है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व शेखावाटी क्षेत्र में 15-16 अगस्त को छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। उसके बाद 19 व 20 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश संभव है।
बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई
इसी बीच सोमवार को मौसम में बदलाव रहा। जयपुर, कोटा, बूंदी सहित कई अन्य जिलों में दिनभर धूप-छांव का खेल चलता रहा। बीच-बीच में आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। मानसून की बेरुखी से किसान चिंतित हैं। बारिश नहीं होने से फसलें सूखने की कगार पर हैं।
क्यों नहीं हो रही अच्छी बारिश
राजस्थान में समय से पहले आए मानसून ने ब्रेक ले लिया है और वह पहाड़ों की पर चला गया है। दरअसल मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तहलटी पर सरक गई है जिससे पहाड़ी इलाकों पर झमाझम बारिश हो रही है। ट्रफ लाइन के राजस्थान के ऊपर 20 अगस्त के आसपास आने की उम्मीद है। तब जाकर वापस बारिश का मौसम बनेगा। राजस्थान में दक्षिणी पश्चिमी मानसून काल जून से लेकर सितम्बर तक माना जाता है। सितम्बर के अंतिम महीने में मानसूनी हवा पीछे हटनी शुरू हो जाती है। इसे मानसून का लौटना कहते हैं।
Published on:
15 Aug 2023 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
