scriptकलश शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत | Welcome to Kalash Shobhayatra | Patrika News

कलश शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत

locationजोधपुरPublished: Oct 10, 2018 09:15:54 pm

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

-अग्रसेन शोभायात्रा में उमड़ा समाज

Welcome to Kalash Shobhayatra

कलश शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत

जोधपुर. अग्रवाल समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन की 5144 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को सिरे बाजार निकली झांकीयुक्त कलश शोभायात्रा में अग्रवाल समाज उमड़ा। अग्रवाल पंचायत संस्थान के तत्वावधान में खांडा फलसा स्थित अग्रवाल पंचायत न्याति भवन से गाजे-बाजों के साथ रवाना हुई शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। अग्रसेन के जैकारों के बीच शोभायात्रा के आगे समाज की महिलाएं कलात्मक मंगल कलश लिए चल रही थी। शोभायात्रा खांडा फलसा, सर्राफा बाजार, कटला बाजार होते हुए घंटाघर पहुंचकर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में अग्रसेन की जीवनी से जुड़ी झांकियों सहित शिव बारात, राधाकृष्ण, बाबा रामदेव, रामदरबार, मां दुर्गा आदि की झांकियां आकर्षक का केन्द्र रही। शोभायात्रा में रमेश अग्रवाल, सचिव जयकिशन सिंहल, अध्यक्ष रामवतार अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, प्रेम मोहन गायेल, पुरुषोत्तम सिंहल, गणेश पित्ती आदि समाज के वरिष्ठजन मौजूद थे। सुबह प्रभातफेरी व हवन का आयोजन किया गया।
अग्रेसन सर्किल पर पुष्पांजलि समारोह

अग्रसेन विचार मंच की ओर से जलजोग स्थित अग्रसेन सर्कल पर पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन समारोह में न्यायाधीश मनोज गर्ग, महापौर घनश्याम ओझा, राजेन्द्र सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, प्रसन्नचंद मेहता, अनिल टाटिया, सुयोग काबरा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष इन्द्रा राजपुरोहित, महामंत्री कमलेश गोयल, समाजसेवी उद्यमी रमेश अग्रवाल, रामवतार अग्रवाल, तुलसीदास गर्ग, गौरीशंकर बंसल, उमेश लीला, किशनलाल गर्ग, दिलीप अग्रवाल, पीएम जिंदल, सुरेश गोयल, विक्रांत अग्रवाल, मुकेश बंसल,अग्रवाल महिला संगठन की मधु सिंहल, अंजना सिंहल सहित अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने अग्रसेन प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मंच के महासचिव महेश गोयल व मंच संयोजक अनिल सिंहल ने विचार व्यक्त किए।

ट्रेंडिंग वीडियो