script

7 दिन से गोदाम के बाहर खड़े गेहूं के ट्रक

locationजोधपुरPublished: Sep 08, 2018 10:31:01 pm

Submitted by:

Amit Dave

ट्रकचालक परेशान

jodhpur

7 दिन से गोदाम के बाहर खड़े गेहूं के ट्रक

जोधपुर।

हैवी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के गोदाम के बाहर पिछले करीब 7-8 दिनों से करीब 100 से अधिक गेहूं के ट्रक खड़े है। ट्रकों के बाहर खड़े रहने से ट्रक चालक परेशान है। जोधपुर एफसीआइ गोदाम में राजस्थान के गंगानगर जिले सहित हरियाणा-पंजाब आदि राज्यों से गेहूं आ रहा है। जिनको एफसीआइ गोदाम में रखवाना होता है। करीब 7 दिनों से गेहूं के ट्रक गोदाम के बाहर खड़े है लेकिन एफसीआइ सुध नहीं ले रहा है। ट्रक अनलोड नहीं होने से माल के बारिश आदि प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान होने का भी अंदेशा है। लंबे समय से ट्रक गोदाम में नहीं लेने और माल खाली नहीं करवाने के कारण ट्रक चालकों की मजदूरी प्रभावित हो रही है। ट्रकचालकों का आरोप है कि डिपो अधिकारी-कर्मचारी भ्रष्टाचार कर रहे है और बाद में आने वाले ट्रकों को रुपए लेकर पहले खाली कर रहे है। जबकि उनके ट्रक कई दिनों से बाहर सड़क पर खड़े है, जिन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ट्रकचालकों का यह भी आरोप है कि एफसीआइ गोदाम परिसर में उनके लिए शौच-स्नान की व्यवस्था नहीं है। परेशान ट्रकचालकों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी बाहर भटकना पड़ रहा है। गोदाम में बाहर से आने वाले माल का मूवमेंट ज्यादा है। बीच में दो दिन का अवकाश होने से बैकलॉग बढ़ गया। गोदाम में सरकारी लेबर अनलोडिंग का काम कर रही है। माल ज्यादा होने से जयपुर से अतिरिक्त 30-35 विभाग की लेबर बुलाकर काम कराया जा रहा है। जो जोधपुर डिपो के लेबर के साथ अनलोडिंग का काम कर रहे है

आरोप गलत, माफी मांगेंगे तब ही काम होगा

जहां से माल आ रहा है, हमने सभी को माल का मूवमेंट की गति कम करने का लिखित में दे दिया है। ट्रकचालकों ने जो आरोप लगाया है, वह गलत है। अब वे माफी मांगेंगे तब ही उनका काम होगा।
जयसिंह सारण, मैनेजरएफसीआइ गोदाम

ट्रेंडिंग वीडियो