scriptकुत्तों ने पीछा किया तो जान बचाने खंबे पर चढ़ गया ‘बिज्जू” | When dogs chased, "Brock" climbed the pole to save lives | Patrika News

कुत्तों ने पीछा किया तो जान बचाने खंबे पर चढ़ गया ‘बिज्जू”

locationजोधपुरPublished: Nov 20, 2020 11:36:39 pm

Submitted by:

Nandkishor Sharma

 
लोगों में बना कौतुहल का विषय,
वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बचाने के बाद झाडिय़ों में छोड़ा

कुत्तों ने पीछा किया तो जान बचाने खंबे पर चढ़ गया 'बिज्जू

कुत्तों ने पीछा किया तो जान बचाने खंबे पर चढ़ गया ‘बिज्जू

जोधपुर. शहर के उपनगरीय क्षेत्र विवेक विहार में शुक्रवार अलसुबह श्वानों का पीछा करने पर जान बचाने के लिए वन्यजीव “बिज्जू” (कॉमन पॉम सिवेट) क्षेत्र के बिजली के पोल पर चढ़ गया। सुबह जब कुछ लोगों ने दुर्लभ वन्यजीव को पोल पर बैठे देखा तो कौतुहल का विषय बन गया। देखते ही देखते जमा भीड़ ने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भेजने शुरू किए। वन्यजीव को लेकर तरह तरह की अटकलें और अफवाहे फैलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाना शुरू किया। वनविभाग वन्यजीव मंडल जोधपुर की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया। रेस्क्यू टीम के शूटर बंशीलाल ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रोक्रेन मंगाई और नीचे प्लास्टिक का जाल बिछाकर खासी मशक्कत कर ‘बिज्जू” की जान बचाई। बिज्जू जैसे ही पोल से जाल पर गिरा तो उछल कर स्वतः ही पास की झाड़ियों में ओझल हो गया। वनविभाग की टीम ने घटना के बाद राहत की सांस ली। रेस्क्यू टीम में वन रक्षक राजूसिंह भाटी, भगवानदास, सुशीला रावल आदि ने सहयोग किया। वन्यजीव विशेषज्ञ हेमसिंह ने बताया कि वन्यजीव कॉमन पॉम सिवेट बिज्जू ही है जो किसी हिंसक जानवर के डर से जान बचाने पोल पर चढ़ गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो