6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर वाले शादी के लिए नहीं माने तो कायलाना में सुसाइड करने पहुंची युवती, तभी हुआ कुछ ऐसा

गोताखारों को एक युवती कायलाना झील के पास रोती हुई मिली। महादेव टीम के गोताखोरों ने पीछे भागकर युवती को आत्महत्या करने से रोक लिया

less than 1 minute read
Google source verification
suicide_in_kaylana_lake.jpg

कायलाना झील में एक युवती आत्महत्या के लिए पहुंच गई। उसे रोते हुए गोताखोरों ने देख लिया। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती से पूछताछ की तो पता चला कि युवती एक युवक से शादी करना चाहती है, लेकिन उसके घरवाले इसके लिए राजी नहीं है। पुलिस ने लडक़ी से समझाइश कर उसे घर भिजवाया।

गोताखोरों ने बचाया

गोताखोरों को एक युवती कायलाना झील के पास रोती हुई मिली। महादेव टीम के गोताखोरों ने पीछे भागकर युवती को आत्महत्या करने से रोक लिया। गोताखारों की ओर से समझाइश करने पर युवती जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो गोताखोरों ने पुलिस चौकी के कांस्टेबल रमेश बिश्नोई, दिनेश, डूंगरसिंह को सूचना दी। गोताखोर भरत चौधरी और उनकी टीम के सदस्य अचलाराम, ओम प्रकाश, रामू, कानाराम, शंकर और लक्ष्मण ने युवती को प्रताप नगर थाना पुलिस के साथ भेज दिया।

यह भी पढ़ें- मंत्री किरोड़ी के बंगले के बाहर धरने पर बैठी थी महिलाएं, रात में घसीटकर ले गई पुलिस, कांग्रेस ने साधा निशाना

आईआईटी जोधपुर के अधिकारी ने दिल्ली में किया सुसाइड

वहीं दूसरी तरफ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के इंडस्ट्री ऑफिसर सुनील मोहन सानवा ने दिल्ली में सुसाइड कर लिया। सुसाइड की खबर पाते ही आईआईटी जोधपुर में हडक़ंप मच गया। सोमवार रात तक आईआईटी के आला अधिकारी संस्थान में बैठक करते रहे। सुनील मोहन आईआईटी में इंडस्ट्री लाइजन ऑफिसर का काम करते थे। हाल ही में आईआईटी में मनाए गए औद्योगिक दिवस पर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। वे आईआईटी से छुट्टी लेकर बाहर निकल गए थे। इसकी सूचना उन्होंने अपने घर पर भी नहीं दी।

यह भी पढ़ें- किसानों के Delhi Chalo March को लेकर आ रही सबसे बड़ी खबर, Rajasthan की सीमाओं पर भारी पुलिस पहुंची..इतने जिलों में नेट बंद किया गया