scriptसीवरेज लाइन डाली तो पेयजल लाइन तोड़ दी | When sewerage line was inserted, drinking water line was broken | Patrika News

सीवरेज लाइन डाली तो पेयजल लाइन तोड़ दी

locationजोधपुरPublished: Jun 08, 2021 10:24:33 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

शहर के बीजेएस क्षेत्र में आरटीओ फाटक पास रहने वाले लोग पिछले चार-पांच माह से परेशान हैं। यहां सीवरेज लाइन डालने के दौरान पानी की पाइप लाइन तोड़ दी गई। मरम्मत करने की बजाय उसी हालत में छोड़ कर जेडीए के ठेकेदार चले गए। जब जलदाय विभाग के पास शिकायत पहुंची तो वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

सीवरेज लाइन डाली तो पेयजल लाइन तोड़ दी

सीवरेज लाइन डाली तो पेयजल लाइन तोड़ दी

जोधपुर।
शहर के बीजेएस क्षेत्र में आरटीओ फाटक पास रहने वाले लोग पिछले चार-पांच माह से परेशान हैं। यहां सीवरेज लाइन डालने के दौरान पानी की पाइप लाइन तोड़ दी गई। मरम्मत करने की बजाय उसी हालत में छोड़ कर जेडीए के ठेकेदार चले गए। जब जलदाय विभाग के पास शिकायत पहुंची तो वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
स्थानीय लोगों ने रोष जताते हुए बताया कि पेयजल लाइनें अधिकांश घरों की तोड़ दी गई, लेकिन जेडीए अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया और अब पीएचइडी अधिकारी भी अनसुना कर रहे हैं। घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिससे लोगों को टैंकर के सहारे प्यास बुझानी पड़ रही है। साथ ही गली में न तो सडक़ मरम्मत हुई है और न ही पाइप लाइन दुरुस्त। इससे टूटी सडक़ पर पानी बिखरा रहता है और यहां से निकलने में भी परेशानी होती है।
इधर निरीक्षण, उधर लापरवाही
जोधपुर। मानसून सीजन से पहले शहर में कई स्थानों पर नालों की सफाई का काम चल रहा है। शहर की दो तस्वीरें स्थिति बयां कर रही है। नगर निगम उत्तर के आयुक्त रोहिताश्व तोमर अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के लिए निकले। कबीर नगर, प्रताप नगर, राजबाग, जालोरी गेट, बंबा मोहल्ला, मुहताजी मंदिर से पावटा सी रोड और आरटीओ नाले पर चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया। दूसरा दृश्य भैरव नाले के एक हिस्से का शास्त्री नगर थाने के सामने लिया गया है। यहां पिछले कई दिनों से जेसीबी लगाकर सफाई करवाई जा रही है। लेकिन नाले की गंदगी को सडक़ किनारे ही डाल दिया जा रहा है। प्रतिदिन गंदगी को उठाकर डम्पिंग स्टेशन तक ले जाने के निर्देश है लेकिन ठेकेदार ने कई दिनों से गंदगी नहीं उठाई है। इससे सडक़ों पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो